- Home
- Technology
- Tech News
- क्या आपकी PHOTOS भी चुराता है WhatsApp? जानें आपके ऊपर कैसे नजर रखता है ये App
क्या आपकी PHOTOS भी चुराता है WhatsApp? जानें आपके ऊपर कैसे नजर रखता है ये App
टेक डेस्क: नए साल की शुरुआत से ही WhatsApp पॉलिसी ने भारत में लोगों में हड़कंप मचा दिया। जिस WhatsApp का इस्तेमाल स्मार्टफोन रखने वाला हर भारतीय करता है, उनमें से 80 फीसदी से ज्यादा लोग इसे अनइंस्टाल करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, अब WhatsApp ने इस पॉलिसी को तीन महीने के लिए टाल दिया है। इस पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे एक्सेप्ट करने के बाद WhatsApp के पास आपकी सारी पर्सनल डिटेल चली जाएगी। कई लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि आखिर आपकी कौन-कौन सी डिटेल WhatsApp अपने पास कलेक्ट करता है? अगर आपने इसकी पॉलिसी नहीं भी मानी है, तब भी WhatsApp के पास आपकी नीचे दी गई डिटेल्स डाटा के रूप में जमा हो जाती है।
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp पॉलिसी पर बवाल तो मचा है, लेकिन आज भी कई लोगों को जानकारी नहीं है कि आखिर WhatsApp आपकी कौन-कौन सी डिटेल को डाटा के रूप में अपने पास स्टोर करता है? ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp असल में आपकी कौन-कौन सी जानकारी अपने पास स्टोर करके रखता है।
WhatsApp इंस्टाल करने के बाद आपकी कई पर्सनल जानकारी अपने डाटा बेस में स्टोर कर लेता है। इसमें आपका फोन नंबर सबसे पहली जानकारी होती है। WhatsApp को हर उस शख्स का मोबाइल नंबर पता है, जिसके पास WhatsApp अकाउंट है।
इसके बाद आता है आपका अकाउंट का नाम। आपने अपने WhatsApp अकाउंट में जो भी नाम डाला है, वो WhatsApp अपने डाटा में स्टोर कर लेता है। इसके अलावा WhatsApp का एक्सेस आपके डीपी पर भी होता है। वो इसे भी स्टोर कर लेता है।
इन डिटेल्स के अलावा WhatsApp आपके डिवाइस की जानकारी भी रखता है। उसे पता है कि आप किस ब्रांड का कौन सा मॉडल यूज कर रहे हैं। साथ ही आप कितने बजे से कब तक ऑनलाइन थे इसका रिकॉर्ड भी WhatsApp रखता है।
अब बात करते हैं निजी जानकारियों की। WhatsApp के पास आपका सारा कांटेक्ट डिटेल है। यानी आपने किस से बात की है से लेकर कौन-कौन आपके कांटेक्ट लिस्ट में है, इसकी भी जानकारी WhatsApp के पास है। आपके सारे WhatsApp ग्रुप की जानकारी भी WhatsApp रखता है।
WhatsApp के पास आपके फोन का आईपी अड्रेस से लेकर आपका डिवाइस इनबिल्ड नंबर, वेब वर्जन की डिटेल और आपके लगाए स्टेटस भी स्टोर होते हैं। आपने किसे ब्लॉक किया है, इसपर भी WhatsApp की नजर होती है। साथ ही आपके WhatsApp के सारे प्राइवेसी सेटिंग्स भी WhatsApp स्टोर करके रखता है।
साथ ही साथ जब-जब WhatsApp अपनी प्राइवेसी पालिसी लाता है और अपने इसे कब एसेप्ट किया है, ये भी WhatsApp याद रखता है। चाहे वो 2015 में आया फेसबुक डेटा शेयरिंग टर्म हो या 2018 में आया पेमेंट सर्विस टर्म। WhatsApp इन सारी बातों का डिटेल रखता है।