- Home
- Technology
- Tech News
- इस Trick से पढ़ सकते हैं WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज, भेजने वाले को भी नहीं हो पाएगी खबर
इस Trick से पढ़ सकते हैं WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज, भेजने वाले को भी नहीं हो पाएगी खबर
टेक डेस्क: आज के ज़माने में लोग किसी अन्य मैसेजिंग ऐप से ज्यादा WhatsApp का यूज करते हैं। आप इसके जरिये टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो, वीडियो, फाइल्स भी भेज सकते हैं। कई बार इंसान एक्साइटमेंट में गलत लोगों को मैसेज भेज देता हैं। ऐसे में WhatsApp ने मैसेज को भेजने के बाद डिलीट करने का ऑप्शन भी दे दिया। अगर आपके पास किसी का मैसेज आए और उसके बाद उसे डिलीट कर दिया जाए, तो बेचैनी होने लगती है कि आखिर क्या मैसेज भेजा गया था? लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आप डिलीट मैसेज नहीं पढ़ सकते तो आप गलत हैं। एक ट्रिक से आप पढ़ सकते हैं कि सामने वाले इंसान ने डिलीट करने से पहले क्या मैसेज भेजा था। आइये आपको बताते हैं ये ट्रिक...
| Published : Nov 18 2020, 10:25 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp ने 2017 में मैसेज को भेजकर उसे डिलीट करने का ऑप्शन दिया था। इस सुविधा के बाद गलत इंसान या ग्रुप में मैसेज भेज देने के बाद उसे सुधारने का चांस लोगों को मिल गया था।
हालांकि, WhatsApp ने डिलीट हुए मैसेज को पढ़ पाने का तरीका नहीं बताया। लोगों को एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद सिर्फ डिलीटेड मैसेज लिखा दिखता है। लेकिन एक ट्रिक के जरिये आप जान सकते हैं कि आपको क्या मैसेज भेजा गया था।
अगर आप एंड्राइड यूजर हैं, तो आप WhatsApp के डिलीटेड मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद ऐप को खोलें और वो जो परमिशन मांगता जाए, उसे देते जाएं। जब सारे परमिशन्स ग्रांट हो जाएं तो वापस ऐप पर आएं।
अब आपसे उन ऐप्स के बारे में पूछा जाएगा जिनकी नोटिफिकेशन आप सेव करना चाहते हैं। इनमें आप WhatsApp को सेलेक्ट करें।
नेक्स्ट स्टेप में Allow पर टैप करें और यस, सेव फाइल्स सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी और अब ऐप अपना काम करेगा।
कोई अब आपको मैसेज कर डिलीट कर देगा, तो भी वो मैसेज इस ऐप में सेव रहेगा। पढ़ने के लिए सिर्फ इस ऐप को खोलें और इसके WhatsApp नोटिफिकेशन में जाएं।
अब आप आसानी से डिलीट किये गए मैसेज को भी यहां पढ़ सकते हैं। जिसने मैसेज भेजकर डिलीट किया था, उसे पता भी नहीं चल पाएगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है।
हालांकि, आपको सचेत कर दें कि इस तरीके में आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आपका डाटा भी चोरी हो सकता है। अगर बहुत जरुरी है तभी इस ऐप को डाउनलोड करें।