- Home
- Technology
- Tech News
- Tips & Tricks: जेब से किसी ने चुरा लिया है फोन तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे पता चल जाएगी चोर की लोकेशन
Tips & Tricks: जेब से किसी ने चुरा लिया है फोन तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे पता चल जाएगी चोर की लोकेशन
- FB
- TW
- Linkdin
आज के समय में लोगों का ज्यादातर डाटा उनके फोन में ही मौजूद रहता है। लोगों की तस्वीरों से लेकर कई पर्सनल मोमेंट्स स्मार्टफोन में ही कैद रहते हैं। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से महंगे से महंगा फोन खरीदते हैं।
कई बार गलती से फोन कहीं गिर जाता है या कोई उन्हें चुरा लेता है। ऐसे में महंगे फोन को खोने के दुःख के अलावा अपने डाटा के लीक होने का भी डर लोगों को सताने लगता है। लोग इस स्थिति में घबरा जाते हैं। पर अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। अगर आपका फोन खो गया है तो कुछ आसान ट्रिक्स से आपको घर बैठे ही आपके फोन की लोकेशन मिल जाएगी। साथ ही आपका डेटा भी चोरी नहीं होगा।
आपके फोन में मौजूद कुछ सेटिंग्स के साथ कुछ ऐप्स भी इसमें आपकी मदद करते हैं। सबसे पहले तो आप ये जरूर निश्चित कर लें कि आपने अपने फोन में लॉक पैटर्न लगा रखा हो। ये काफी जरुरी है। आप इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से सिक्योर कर सकते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने पर डाटा सिक्योर रहेगा।
कोशिश करें कि चाहे आईफोन हो या एंड्राइड, अपने फोन को फेसियल आइडेंटिफिकेशन से लॉक ना करें। दरअसल, इसे आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। ऐसे में इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही सिक्योर करें। कई फोन में जब कोई और जबरदस्ती फोन गलत पैटर्न से अनलॉक करता है तो फोन डिसेबल हो जाता है। ये भी डाटा सुरक्षित रखने का शानदार तरीका है।
गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फोन की सेटिंग्स में जाकर आप सिक्युरिटी एंड लोकेशन ऑप्शन में फाइंड माई डिवाइस को ऑन कर दें। इससे फोन खोने होने पर आपको डिवाइस को ट्रैक करने में काफी आसानी होगी।
इसके अलावा आप कम्प्यूटर पर android.com/find सर्च कर अपना फोन सलेक्ट कर Secure & Erase प्रोसस सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपके फोन पर एक पुश अलर्ट जाएगा, जिसमें जरूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आप अपने फोन को किसी भी विपरीत परिस्थिति में सिक्योर कर सकते हैं।