- Home
- Technology
- Tech News
- बीते 3 महीने में फेसबुक ने डिलीट किये 70 लाख पोस्ट, सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर आए फेक न्यूज
बीते 3 महीने में फेसबुक ने डिलीट किये 70 लाख पोस्ट, सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर आए फेक न्यूज
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि वह इस सप्ताह विशेषज्ञों के प्रस्तावों को आमंत्रित करेगा, जिसका इस्तेमाल 2021 में शुरू होने वाली रिपोर्ट में किए गए मेट्रिक्स का ऑडिट करने के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने प्रमुख ऐप पर अभद्र भाषा के साथ लिखे लगभग 22.5 मिलियन पोस्टों को हटा दिया। ये पहली तिमाही में 9.6 मिलियन से ज्यादा है।
सबसे ज्यादा फेक पोस्ट कोरोना को लेकर किए गए थे, जिसमें कई गलत जानकारी और डेटा शामिल था। इस कंटेन्ट को फेसबुक ने हटा दिया हैं।
फेसबुक ने "आतंकवादी" संगठनों से जुड़े 8.7 मिलियन पोस्टों को भी हटा दिया, जबकि इससे पहले ये पोस्ट 6.3 मिलियन थे।
फेसबुक ने कहा कि अप्रैल में कंटेन्ट की समीक्षा शुरु कर दी गई थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसके कार्यालयों में कम समीक्षक थे।
कंटेन्ट की जांच कर रहे अधिकारियों ने खुदकुशी और बाल यौन शोषण से संबंधित कंटेन्ट के खिलाफ कम कार्रवाई की।