- Home
- Technology
- Tech News
- बीते 3 महीने में फेसबुक ने डिलीट किये 70 लाख पोस्ट, सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर आए फेक न्यूज
बीते 3 महीने में फेसबुक ने डिलीट किये 70 लाख पोस्ट, सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर आए फेक न्यूज
टेक डेस्क : फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने अपने पेज से 7 मिलियन पोस्ट को हटाया हैं। फेसबुक ने कहा कि साल की दूसरी तिमाही में नोवल कोरोनो वायरस के बारे में गलत जानकारी साझा करने के लिए 7 मिलियन पोस्ट को हटा दिया है। जिसमें कोरोना से बचने के लिए गलत उपायों और गलत इलाज को बढ़ावा देने वाली बातें कही गई थी।

दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि वह इस सप्ताह विशेषज्ञों के प्रस्तावों को आमंत्रित करेगा, जिसका इस्तेमाल 2021 में शुरू होने वाली रिपोर्ट में किए गए मेट्रिक्स का ऑडिट करने के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने प्रमुख ऐप पर अभद्र भाषा के साथ लिखे लगभग 22.5 मिलियन पोस्टों को हटा दिया। ये पहली तिमाही में 9.6 मिलियन से ज्यादा है।
सबसे ज्यादा फेक पोस्ट कोरोना को लेकर किए गए थे, जिसमें कई गलत जानकारी और डेटा शामिल था। इस कंटेन्ट को फेसबुक ने हटा दिया हैं।
फेसबुक ने "आतंकवादी" संगठनों से जुड़े 8.7 मिलियन पोस्टों को भी हटा दिया, जबकि इससे पहले ये पोस्ट 6.3 मिलियन थे।
फेसबुक ने कहा कि अप्रैल में कंटेन्ट की समीक्षा शुरु कर दी गई थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसके कार्यालयों में कम समीक्षक थे।
कंटेन्ट की जांच कर रहे अधिकारियों ने खुदकुशी और बाल यौन शोषण से संबंधित कंटेन्ट के खिलाफ कम कार्रवाई की।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News