इस तारीख से अपने आप बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, 10 की जगह अब लोगों को दबाने पड़ेंगे 11 अंक
First Published Nov 27, 2020, 11:17 AM IST
टेक डेस्क: अभी तक किसी को कॉल लगाने के लिए आपको 10 अंक दबाने पड़ते। थे लेकिन 1 जनवरी 2021 से ये नियम बदल जाएगा। अब आपको किसी को भी कॉल करने के लिए 10 नहीं बल्कि 11 अंक मिलाने पड़ेंगे। नए साल से मोबाइल नंबर को लेकर नियम बदलने वाले हैं। नए नियम के तहत लोगों को अब 10 की जगह 11 अंक मिलाने होंगे तभी सामने घंटी बजेगी। ऐसा लैंडलाइन से किसी मोबाइल में कॉल लगाने पर होगा। आइये आपको बताते हैं कैसे 10 से 11 अंक का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर। साथ ही ये भी बताएंगे कि क्या इसके लिए आपको कुछ ख़ास काम करना है या ऐसा अपने आप हो जाएगा।

1 जनवरी 2021 से किसी भी मोबाइल पर कॉल अगर लैंडलाइन से लगाया जाएगा तो सामने वाले को 10 की जगह 11 अंक दबाने पड़ेंगे। ये अनिवार्य कर दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होगा तो कॉल कनेक्ट ही नहीं होगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि 10 डिजिट का मोबाइल नंबर आखिर 11 में कैसे बदलेगा? तो इसके लिए आपको किसी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना या किसी तरह की कोई फॉर्मेलिटी नहीं करनी।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?