- Home
- Technology
- Tech News
- Google बदलने जा रहा ये सर्चिंग फीचर, अब इस तरह खोज सकेंगे मनचाहा कंटेट, देखें बड़ा बदलाव
Google बदलने जा रहा ये सर्चिंग फीचर, अब इस तरह खोज सकेंगे मनचाहा कंटेट, देखें बड़ा बदलाव
- FB
- TW
- Linkdin
गूगल के पास है हर सवाल का जवाब !
कौन बनेगा करोड़पति के सवाल का जवाब तलाशना हो या फिर किसी दुकान की लोकेशन, या फिर किसी प्रोडक्ट के संबंध में जानकारी तलाशना हो, अधिकतर इंटरनेट यूजर्स गूगल सर्च इंजन पर जाते हैं। गूगल आपकी सर्च की जाने वाली वस्तु से संबंधित कई सारे पेज ओपन करता है। आप संबंधित सामग्री को तलाशने के लिए आगे बढ़ते जाते हैं। ( फाइल फोटो)
आमतौर पर कोई जवाब एक पेज पर नहीं दिलता तो हम नेक्सट पेज पर मूव कर जाते हैं, इस तरह दर्जनों पेज खुलते जाते हैं। वहीं गूगल ने अब अपने इस पेज सर्च को लेकर बड़ा बदलाव किया है। सर्चिंग को लेकर अब आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। (फाइल फोटो)
गूगल अक्सर कुछ ना कुछ सुधार अपनेसर्च इंजन में करता रहता है। गूगल ने इस बार सर्चिंग का जो अनुभव बदला है उसके मुताबिक अब गूगल सर्च रिजल्ट पेज के नीचे जो आपको 1,2,3,4,5,6... नजर आते हैं, वो अब दिखाई नहीं देंगे..मोबाइल पर सर्च करने पर आपको नेक्स्ट पेज का ऑप्शन नहीं दिखेगा।
गूगल पर सर्चिंग का बड़ा बदलाव
गूगल ने मोबाइल के लिए Endless scroll layout (अंतहीन स्क्रॉल लेआउट ) पेश किया है। इसका सीधा मतलब है कि अगर आप मोबाइल में गूगल सर्च कर रहे हैं तो नीचे की तरफ दिखने वाला नेक्स्ट पेज का ऑप्शन नजर नहीं आएगा, आप लगातार आगे बढ़ सकते हैं। आप जिस विषय को खोजना चाह रहे हैं, उससे संबंधित हजारों रिजल्टस को देख सकते हैं। गूगल का पेज अब समाप्त ही नहीं होगा। ( फाइल फोटो)
गूगल पर सर्चिंग के लिए नया एक्सपीरिएंस
गूगल ने ये फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। फिलहाल ये फीचर इंग्लिश के की-वर्ड सर्च के लिए काम करेगा। एक्सपर्ट के मुताबिक ये प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही इसे दुनिया के अन्य देशों में लागू कर दिया जाएगा।( फाइल फोटो)
गूगल ने पोस्ट कर के दी जानकारी
गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में इस नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सर्च रिजल्ट ब्राउजिंग को आसान बनाया जा रहा है। मोबाइल डिवाइस के लिए लगातार स्क्रॉलिंग का ये नया फीचर यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा। ( फाइल फोटो)