- Home
- Technology
- Tech News
- गूगल पे यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब US से अपनों को पैसा भेजना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम
गूगल पे यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब US से अपनों को पैसा भेजना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम
गूगल पे यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है कि अब यूजर्स इस ऐप के माध्यम से US से भारत में किसी को पैसे भेज सकते हैं। Google Pay ने वेस्टर्न यूनियन और वाइस के साथ भागीदारी की है ताकि उसके यूजर्स अमेरिका से भारत और सिंगापुर पैसे डायरेक्टली ट्रांसफर कर सकें। इससे पहले भारत के लोग अमेरिका में गूगल पे पर पैसा नहीं भेज पाते थे। Google Pay ने जोड़ा नया फीचर्स...
- FB
- TW
- Linkdin
कब तक शुरू हो सकती है US Google Pay की सर्विस
Google Pay ने वेस्टर्न यूनियन और वाइस को अपने साथ जोड़ा है। यूजर्स इसे अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी की ओर से आशा जताई जा रही है कि यूजर्स इस साल के अंत तक US Google Pay यूजर्स पैसा भेज सकते हैं।
200 देश जुड़े हैं वेस्टर्न यूनियन से
Google Pay के प्रोडक्ट मैनेजर की ओर से कहा गया कि 200 देश और प्रदेशों के लोग वेस्टर्न यूनियन से जुड़े हैं। वहीं, 80 देशों के लोग वाइस से जुड़े हुए हैं।
Wise से पहला ट्रांजेक्शन 500 डॉलर तक करना होगा
गूगल की ओर से कहा गया कि 16 जून तक वेस्टर्न यूनियन ओर से अनलिमिटेड फ्री ट्रांसफर करने की फैसिलिटी दी जाएगी। वहीं, वाइस से यूजर को फ्री ट्रांजेक्शन करने के लिए पहली बार में 500 डॉलर ट्रांसफर करना होगा।
इंटरनेशनली ऐसे ट्रांसफर करें पैसा
इंटरनेशनली पैसा भेजने के लिए Google Pay यूजर्स को सबसे पहले Pay पर टैप करना होगा और फिर वेस्टर्न यूनियन या वाइस ऑप्शन क्लिक करना होगा। यहां से आप आसानी से इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
गूगल पे ने क्यों शुरू की इसकी सर्विस?
गूगल की ओर से इस सर्विस को एक्टिव करने का एक कारण ये भी है कि विदेशों से पैसा भेजना एक नियमित गतिविधि है। ऐसे में कंपनी इस ऐप के जरिए इसे और भी आसान बनाना चाहती है।