- Home
- Technology
- Tech News
- Google ने ड्राइविंग करते समय कॉल-मैसेज करना किया आसान, आ गया है नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Google ने ड्राइविंग करते समय कॉल-मैसेज करना किया आसान, आ गया है नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग काफी खतरनाक होता है। दुनियाभर के काफी लोग ऐसा करते हैं और इसकी वजह से लोग कभी-कभार दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसे में Google अब एक नया फीचर लेकर आया है, इससे यूजर्स के लिए फोन पर बात करना और मैसेज करना थोड़ा आसान हो जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
कैसे यूज करें गूगल असिस्टेंट
अब गूगल ने भारत में एंड्रायड यूजर्स के लिए Google असिस्टेंट ड्राइविंग मोड का ऑप्शन जारी किया है। इसका ऑप्शन गूगल मैप्स में उपलब्ध है। पहले ये सुविधा केवल US वालों के लिए थी। हालांकि, अब इसे ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, सिंगापुर और भारत जैसे कुछ और देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है।
गूगल ने शेयर की जानकारी
गूगल ने सपोर्ट पेज पर जानकारी लिखकर शेयर की है और बताया कि यूजर्स अपनी आवाज का इस्तेमाल करके गूगल असिस्टेंट से कॉल और मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।
गूगल पढ़कर सुना देगा नए मैसेज
गूगल असिस्टेंट में यूजर्स को सुविधा दी जाती है कि ये खुद ही मैसेज पढ़कर सुना देगा, ताकि ड्राइवर का ध्यान सड़क से ना हट सके। इसके अलावा यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स का अलर्ट भी मिलेगा। ऐसी कॉल्स को यूजर्स अपनी आवाज के जरिए ही कट और रिसीव कर सकते हैं।
ऐसे करना होगा गूगल असिस्टेंट का उपयोग
गूगल ने Google असिस्टेंट को यूज करने को लेकर कहा कि ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए पहले यूजर को गूगल मैप्स को ओपन करना होगा इसके बाद डेस्टिनेशनल के लिए नेविगेशन के ऑप्शन को ऑन करना होगा।
असिस्टेंट को उपयोग करने का दूसरा तरीका
जब आप नेविगेशन पर क्लिक करेंगे तो स्क्रिन पर ड्राइविंग मोड का पॉप नजर आएगा उस पर टैप करना होगा। इसके अलावा इसका एक और तरीका है। दूसरे तरीके में केवल आपको अपने फोन की असिस्टेंट सेंटिंग पर जाना होगा या फिर वॉयस वाले ऑप्शन को क्लिक करके 'हे गूगल, ओपन असिस्टेंट सेटिंग्स' कहना होगा।
इसके बाद 'ट्रांसपोर्टेशन' वाले ऑप्शन में जाकर ड्राइविंग मोड को सेलेक्ट कर ऑन करना होगा। ये फीचर फिलहाल 4GB RAM के साथ वर्जन 9.0 या इससे ऊपर वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध है।