अब आप WhatsApp पर भी पा सकते हैं RT-PCR टेस्ट सेंटर्स की जानकारी, जानें कैसे
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp कोविड हेल्पलाइन का कैसे करें इस्तेमाल
गुरुग्राम के कोविड हेल्पलाइन नंबर को यूज करने के दो तरीके हैं। सबसे पहले यूजर्स को 9643277788 ये नंबर अपने फोन में सेव करना होगा इसके बाद Whatsapp पर Hi लिखकर इस पर मैसेज करना होगा। इसके साथ ही यूजर्स हेल्पलाइन अकाउंट से सीधे चैटिंग स्टार्ट करने के लिए https://wa.me/919643277788 URL पर भी जा सकते हैं।
घर बैठे ही पा सकते हैं ये जरूरी जानकारी
Whatsapp हेल्पलाइन दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है। ये फ्री है। इस हेल्पलाइन से लोगों को जरूरी जानकारियां आसानी से मिल सकती है। जैसे- ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन, केयर सेंटर्स जैसे रिसोर्सेज की जानकारी मिल पाएगी और RT-PCR टेस्ट सेंटर्स की जानकारी बस एक मैसेज पर आसानी से मिल सकती है। इतना ही नहीं इसके जरिए यूजर्स खुद को एक कोविड पॉजिटिव मरीज के तौर पर रजिस्टर कर पाएंगे।
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जारी किया स्टेटमेंट
इस हेल्पलाइन को जारी करने के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया। इसमें कहा गया कि ये सर्विस गुरुग्राम के लोगों के लिए है।
प्रशासन ने लोगों को दिलाया भरोसा
इसकी मदद से कोविड पेशेंट और उनके परिवार वाले मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि घर पर सभी को सबसे अच्छा केयर मिल सके।
कई डिपार्टमेंट के सपोर्ट से किया गया डेवलप
इस हेल्पलाइन को कुछ वॉलंटियर्स के ग्रुप, प्राइवेट सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन्स और गुरुग्राम जिला प्रशासन के कई डिपार्टमेंट के सपोर्ट से डेवलप किया गया है।
WhatsApp Business API पर तैयार की गई है सर्विस
इस सर्विस को WhatsApp Business API पर तैयार किया गया है और ये जरूरतमंदों को तुरंत जानकारी मुहैया करती है।