- Home
- Technology
- Tech News
- दिल्ली में हिंसा के बाद बंद कर दिया गया इंटरनेट, जानें अब कैसे लोग WhatsApp पर भेज रहे हैं मैसेज
दिल्ली में हिंसा के बाद बंद कर दिया गया इंटरनेट, जानें अब कैसे लोग WhatsApp पर भेज रहे हैं मैसेज
- FB
- TW
- Linkdin
26 जनवरी को किसान आंदोलन में हुए हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इससे पहले भी भारत में कई बार हिंसा होने पर सरकार इंटरनेट सेवा बंद कर देती है। ऐसे में लोग समझ नहीं पाते कि ऐसा कैसे कर दिया जाता है?
आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर एक्टिव हैं। ऐसे में कई तरह के भड़काऊ पोस्ट भी किये जाते हैं। अगर किसी जगह हिंसा हो रही है तो वहां ऐसे पोस्ट और भी ज्यादा हिंसा फैला सकते हैं। इसलिए वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है।
कई लोगों को लगता है कि इंटरनेट सेवा बंद कर देने से वहां लोग नेट का उपयोग नहीं कर पाते। हालांकि, ऐसा नहीं है। इंटरनेट सेवा बंद कर देने के बाद भी लोग इलाके में नेट का उपयोग कर पाते हैं। इससे बिना इंटरनेट के भी लोग मैसेज भेज पाते हैं। आइये बताते हैं आखिर कैसे?
ऐसा किया जाता है वाईफाई के जरिये। इसमें फ़ाइल ट्रांसफर का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही ब्लूटूथ के जरिये भी मैसेज भेजा जा सकता है। इसके लिए आपके सिम कार्ड में इंटरनेट पैक एक्टिव होना जरुरी नहीं है।
इसे मेश नेटवर्क कहा जाता है। जब कई मोबाइल के वाईफाई या ब्लूटूथ के नेटवर्क को एक साथ ले आया जाता है तो इसे मेश नेटवर्क कहते हैं। हालांकि, इसकी अपनी लिमिटेशन है। ये सिर्फ निश्चित रेंज तक काम करती है।
दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां हिंसा की स्थिति में जब इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है तब लोग मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। होंग कोंग में भी ऐसा ही हुआ था। तब कई लोगों ने एक साथ इंटरनेट नेटवर्क मेश कर मैसेज भेजने में सफलता हासिल की थी।