- Home
- Technology
- Tech News
- बोर्ड एग्जाम दे रहे इंस्टा यूजर्स के लिए जरूरी खबर, इस तरह परीक्षा तक समय नहीं होगा वेस्ट
बोर्ड एग्जाम दे रहे इंस्टा यूजर्स के लिए जरूरी खबर, इस तरह परीक्षा तक समय नहीं होगा वेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
एक्जाम टाइम से पहले अगर आप कुछ समय के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट से दूरी बनाना चाहते हैं, तो आप अपने Instagram को Temporary Deactivate कर सकते हैं और इसके अलावा इंस्टा आपको Permanently Delete करने का ऑप्शन भी देता है।
याद रहें कि जब आप अपना इंस्टा अकाउंट परमानेंटली डिलीट करते हो, तब आपका Instagram Profile, Photos, Videos, Comments Likes और Followers सब चले जाएंगे और आप इसको कभी वापस नहीं कर सकते। ना ही सेम यूजर नेम से आइडी बना पाओगे।
Instagram को Permanently delete करने से पहले अपने सभी data को अपने फोन या कंप्यूटर पर offline Download कर लें।
अगर आप सोशल मीडिया से कुछ समय के ब्रेक लेना चाहते हो, तो Instagram आपको Temporary Deactivate करने का option देता है। Deactivate करने के बाद आपके Profile, Photos, Comments और likes सब कुछ हाइड हो जाएगा और जब आप दोबारा Instagram Account Login करेंगे, तो आपका सारा डेटा आपको मिल जाएगा।
Instagram को Temporary Deactivate करने के लिए सबसे पहले इसे लॉग इन करें। इसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद Edit Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Instagram Account Deactivate Page के एकदम नीचे “Temporarily Disable My Account” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पास एक और ऑप्शन आएगा की “Why Are You Deleting Your Account” उसके किसी एक कारण को सिलेक्ट कर लें। फिर आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालना होगा और “Temporarily Disable Account” पर क्लिक करना होगा।
याद रहें कि अगर आप अपने फोन से इंस्टाग्राम की ऐप डिलीट करते हैं, तो आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट नहीं होगा। बस आपके फोन से वो हट जाएगा। इसलिए अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको अपने कंम्यूटर या लैपटॉप पर ब्राउजर यूज करना होगा।
इंस्टाग्राम के Delete Your Account Page को ओपन करें और अपनी इंस्टाग्राम लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
एक बार लॉग इन करने के बाद Delete Your Account पेज पर जाएं और “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक करके कारण सिलेक्ट करें। इसके बाद इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालें और Permanently Delete Your Account का ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इस तरह आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।