- Home
- Technology
- Tech News
- इस तरह से कभी भी न सुखाएं पानी में गिरा हुआ मोबाइल, एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान
इस तरह से कभी भी न सुखाएं पानी में गिरा हुआ मोबाइल, एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले जब भी मोबाइल पानी में गिरे तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसे पानी से बाहर निकाल लें। जितनी ज्यादा देर आपका मोबाइल पानी में रहेगा, उसके उतने ही ज्यादा पार्ट्स में पानी घुस सकता है।
अगर मोबाइल पानी में गिर गया है तो फोन का कोई भी बटन न दबाएं। बटन दबाने से भीगे मोबाइल के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे फोन की मदरबोर्ड भी डैमेज हो सकती है।
ध्यान रखें कि मोबाइल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। गरम हवा से मोबाइल के प्लास्टिक पुर्जे या सर्किट गल कर खराब हो सकते हैं। माइक्रोवेव या अवन में भी मोबाइल सुखाना गलत है।
अगर फोन पानी में गिर गया है तो उसे बाहर निकाल कर उसकी बैटरी बाहर निकाल लें। फिर बैटरी और फोन को किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।
बैटरी को बाहर निकालने के बाद अब सिम कार्ड को भी बाहर निकाल कर साफ कपड़े से पोंछ लें। जब तक फोन पूरी तरह से सूख न जाये इसके अंदर सिम कार्ड ना डालें।
मोबाइल को कपड़े से पोंछने के बाद उसे चावल के डिब्बे में रख दें। कम से कम 24 से 36 घंटे तक मोबाइल चावल में रखा रखने दें क्योंकि चावल में नमी सोखने की क्षमता ज्यादा होती है।
अगर आपके फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो आप बैटरी नहीं निकाल सकते है। ऐसे में पावर बटन से फोन को बंद कर दें। कई बार नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
अगर आपका फोन थोड़ा ही भीगा है तो आप इसे बालकनी या छत पर तेज धूप में सुखाने के लिए रखा दें। ध्यान रखें कि मोबाइल को इस तरह रखें कि उसकी स्क्रीन पर धूप न लगे। 15-20 मिनट में आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा और इसका पूरा पानी सूख जाएगा।
नए टिफिन, वॉटर बॉटल, जूते के डिब्बे के साथ आपने एक सील्ड पुड़िया पड़ी देखी होगी जिस पर "DO NOT EAT" लिखा होता है। इसके अंदर सिलिका कि गोली होती है। ये सिलिका नमी को जल्दी सोख लेता है। अगर फोन में पानी चला गया है तो मोबाइल को एक कांच के डिब्बे में सिलिका के पैकेट के साथ डाल दें और डिब्बे का ढक्कन टाइट बंद कर दें। 12-24 घंटे में आपके फोन की पूरी नमी सूख जाएगी।
हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से ना सूख जाए। इनका इस्तेमल करने से नमी का फोन के इंटरनल पार्ट्स में पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।