- Home
- Technology
- Tech News
- Whatsapp वीडियो कॉल पर पर्सनल बात करते समय हो जाइए अलर्ट, इन गलतियों से लीक हो सकती हैं फुटेज
Whatsapp वीडियो कॉल पर पर्सनल बात करते समय हो जाइए अलर्ट, इन गलतियों से लीक हो सकती हैं फुटेज
- FB
- TW
- Linkdin
आजकल कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्योर नहीं रहा। हैकर्स किसी न किसी तरह आपकी पर्सनल डीटेल हासिल कर सकते हैं, इसलिए आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
लॉकडाउन के बाद से व्हाट्सएप के 'वीडियो कॉलिंग' फीचर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ा है। एक-दूसरे से दूर रह रहे लोग वीडियो के जरिए बात करते हैं। कई बार वीडियो के जरिए ही अपनी पर्सनल बातें भी शेयर करते है।
वैसे तो व्हाट्सएप वीडियो कालिंग में एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन है। इसका मतलब आपकी वीडियो कॉल सुरक्षित होती है। लेकिन फिर भी कई हैकर्स वीडियों कॉल को हैक करना भी जानते है। कुछ साल पहले वॉट्सऐप में एक ऐसा बग पाया गया था, जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स के अकाउंट का एक्सेस कर सकते थे।
व्हाट्सएप वीडियो कालिंग आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नंबर पर कर सकते हैं। साथ ही सिर्फ वहीं लोग आपको कॉल कर सकते है जिनका नंबर आपके फोन में सेव हो। इसलिए हमें अपनी फोन लिस्ट में जान पहचान वालों के नंबर ही सेव करना चाहिए।
कई बार हमारे स्मार्टफोन में नंबर भी सेव होते हैं जो यूज में नहीं होते हैं। इन कॉन्टैक्ट को आप अपने फोन से रीमूव कर लें या फिर उन नंबर को व्हाट्सएप में जाकर ब्लॉक कर दें। ऐसे करने से आपकी पर्सनल डीटेल जैसे की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस आदि अनजान लोगों के पास नहीं पहुंचेगा।
अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'फिंगरप्रिंट आईडी', iOS यूजर्स टच आईडी (Touch ID) और फेस आईडी (Face ID)का इस्तेमाल करके आप अपनी चैट प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इन-एक्टिवेट करके रखें, ताकि आप अपने डाटा को ज्यादा सेफ बना सकें। इससे कोई भी किसी दूसरे डिवाइस में आपका अकाउंट लॉग इन (Login) नहीं कर पाएगा। इस प्रोसेस करने के लिए आपके पास 6 डिजिट का पासकोड आएगा। अगर कोई और आपका अकाउंट खोलने की भी कोशिश करता है तो उसे यह पासकोड देना होगा।
व्हाट्सएप यूजर्स अपनी डिस्प्ले पिक्चर, स्टेटस और स्टेटस स्टोरी सिलेक्टेड लोगों को दिखाने के लिए सेट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स के पास तीन ऑपशन हैं "हर कोई", "मेरे संपर्क" और "कोई नहीं" और उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करके अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित (Privacy) कर सकते हैं।