- Home
- Technology
- Tech News
- बिना फोन को हाथ लगाए आंखों से चलाएं मोबाइल, दोस्त-यार भी देखते ही पूछने लगेंगे- कैसे किया ये जादू?
बिना फोन को हाथ लगाए आंखों से चलाएं मोबाइल, दोस्त-यार भी देखते ही पूछने लगेंगे- कैसे किया ये जादू?
टेक डेस्क. How to use EVA facial mouse: दोस्तों, मोबाइल आपके पास है तो आप हमेशा इसे हाथों से ही चला रहे होंगे। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हाथों की उंगलियों में दर्द भी हो जाता है। पर कैसा हो अगर आपका मोबाइल हाथों की बजाय आपकी आंखों के इशारों से ही काम करें? सोचकर ही रोमांचक लग रहा होगा न? तो कन्फ्यूज न हों आज हम आपको मोबाइल को आंखों से चलाने की निन्जा टेक्निक के बारे में बताएंगे। बिना टच किए मोबाइल चलाने की ये यूनिक एंड्राइड ट्रिक आपको विन्टर सीजन में तो बहुत काम आएगी। यहां हम आपको मोबाइल आंखों से कैसे चलाए (mobile ko ankhon se kaise chalaye) के बारे में बताएंगे। साथ ही इसको इस्तेमाल करने के स्टेप्स भी बताएंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
आंखों से मोबाइल चलाने की ये बिलकुल मैजिक ट्रिक हैं। इस मैजिक ट्रिक का काम देख कर आप चौक जायेगें ये सबसे अलग ट्रिक हैं।
अगर आप अपनी आँखों से मोबाइल को चलाएंगे तो जो भी आपका फ्रेंड आपके मोबाइल को देखेंगे तो एक बार ज़रूर पूछेगें भाई तूने ये कैसे किया हैं? सर्दियों में गर्म बिस्तर से हाथ बाहर निकाले बिना आंखो से ही मोबाइल on करके आप चिट-चैट कर सकेंगे।
इस ट्रिक को लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं इस का नाम EVA Facial Mouse हैं। इस एप को डाउनलोड करके आप ये मैजिक सीख सकते हैं।
EVA Facial Mouse एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करना हैं ये हम आपको कुछ स्टेप्स में बताएंगे। कुछ स्टेप्स में आप इस एप का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये। एप ओपन कीजिए और सभी मांगी जाने वाली परमिशन को Allow कीजिये।
स्टेप.2 इस के बाद Next करना हैं इस के बाद आपको Face Detect करना हैं Selfi कैमरा में देख कर इस के बाद Next करना हैं इस के बाद आपके सामने एक नया पेज आयेगा।
स्टेप 3. आपको Horizontal Sensitivity को 8 पर सेट करना हैं और Vertical Sensitivity को भी 8 पर सेट करना हैं इस के बाद आपको मोबाइल के कॉर्नर पर ब्राउन कलर का शाप होगा आपको उस पर Mouse को लेकर जाना हैं तो शाप का कलर ग्रीन हो जायेगा इस के बाद Next करना हैं इस के बाद आपको सभी ऑप्शन पर Next करना हैं तो इस एप्लीकेशन मे सभी सेटिंग्स कम्प्लीट हो जाएगी और एप्लीकेशन अपना काम करना शुरू कर देगी।
स्टेप 4. मोबाइल को आंखों से चलाने के लिए आपको उपर छोटी सी स्क्रीन में आपका Face दिखाई देगा इस में देख कर आप मोबाइल को आँखों से चला सकते हैं।
स्पेट.5 दोस्तों बैक यानि वापस आने के लिए आपको स्क्रीन पर Arrow का निशान मिलेगा इस पर क्लिक कर के आप बैक (Back) आ सकते हैं, दोस्तों आपको नीचे 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको बैक बटन, होम बटन और भी बहुत सारे फीचर मिले जाएंगे।