जब WhatsApp का कोई नंबर नहीं, तो आखिर बिना सेव किये कैसे दिखाई दिया स्टेटस?
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने एप में स्टेटस की सुविधा दी थी। इसमें लोग अपनी तस्वीर या वीडियो को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ 24 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं।
इस फीचर को वो लोग देख पाते हैं, जिनका नंबर आपके फोन में सेव हो। अगर दोनों के मोबाइल में एक-दूसरे का नंबर सेव है, तब ही आप किसी का स्टेटस देख पाते हैं।
लेकिन WhatsApp ने जब अपने प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सप्लेन करते हुए इसका स्टेटस डाला, तो लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने इसपर सवाल उठाया कि आखिर बिना नंबर सेव किये WhatsApp का स्टेटस कैसे दिखाई दिया?
अभी तक WhatsApp ने अपने एप में ऐसा कोई फीचर नहीं दिया है, जिससे बिना नंबर सेव किये आप किसी का स्टेटस देख सकते हैं। साथ ही इसके लिए दो लोगों के फोन में एक-दूसरे का नंबर सेव होना चाहिए। तब ही आप स्टेटस देख पाएंगे।
हालांकि, प्राइवेसी सेटिंग में अपना मैसेज रिसिप्ट ऑफ कर आप बिना किसी को जानकारी दिए उसका स्टेटस देख सकते हैं। लेकिन बिना नंबर सेव किये ऐसा कर पाना पॉसिबल नहीं है।
WhatsApp के ऊपर उसके नए प्राइवेसी पॉलिसी के बाद ये आरोप लग रहा है कि वो लोगों की चैट अब पढ़ पाएगा। इसे लेकर कई तरह के मीम्स की भी बाढ़ आ गई है, जिसमें मार्क जुकरबर्ग को लोगों की चैट पढ़ते देखा जा रहा है।
WhatsApp का स्टेटस दिखाई देने के बाद लोगों ने अब ये कहना शुरू कर दिया है कि WhatsApp पर चैट करना अब सेफ नहीं है। आपके मैसेज से लेकर आपकी सारी बातें अब WhatsApp वाले पढ़ सकते हैं। लोगों ने इस स्टेटस को लेकर भी WhatsApp से सवाल कर दिया है।