- Home
- Technology
- Tech News
- मार्केट में अब आ गया WhatsApp का सबसे बड़ा दुश्मन, भारत सरकार ने टक्कर देने के लिए बनाया Sandes
मार्केट में अब आ गया WhatsApp का सबसे बड़ा दुश्मन, भारत सरकार ने टक्कर देने के लिए बनाया Sandes
टेक डेस्क : दुनिया में करोड़ों लोग स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से चल रहे पॉलिसी इशू के बाद से यूजर्स इसका ऑप्शन तलाशने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार यूजर्स के लिए व्हाट्सएप को टक्कर देना वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sandes लेकर आया है। इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Center) ने डेवलेप किया है। आइए आपको बताते हैं इस ऐप के फीचर्स क्या हैं और कैसे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं?
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp ने हाल ही में अपने ऐप में ही अपनी पॉलिसी मेंशन कर दी है। इसमें भी साफ लिख दिया है कि 15 मई तक अगर पॉलिसी नहीं मानी, तो आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
WhatsApp के इन्हीं टर्म्स और कंडीशन से परेशान होकर लोग दूसरे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसका फायदा उठाते हुए हाल ही में भारत सरकार भी यूजर्स के लिए संदेश ऐप लेकर आया है।
ये ऐप WhatsApp की तरह ही आपको सभी सुविधाएं देता है। जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, ऑडियो और वीडियो कॉल, मल्टीमीडिया-फाइल शेयरिंग, कॉन्टेक्ट शेयर करना, मैसेजिंग स्टाइल, टैगिंग, चैट बैकअप और भी बहुत कुछ इस ऐप के जरिए यूजर्स को मिलता है।
Sandes ऐप को ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके APK फाइल को डाउनलोड कर एंड्रॉयड मोबाइल पर भी इसे यूज किया जा सकता है। इस ऐप का वेब वर्जन भी मौजूद है।
ऐपल फोन में Sandes को डाउनलोड करने के लिए फोन को iOS 11 या इसके बाद के वर्जन में अपडेट होना चाहिए। इसके बाद आपको ऐप स्टोर पर जाकर Sandes सर्च करें, इसके बाद Get बटन पर टैप कर इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
इसके वेब वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.gims.gov.in/dash/dlink) पर जाना होगा। इसके बाद आप अपना नंबर या ईमेल आईडी यहां डालें। आपके फोन में नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, उसे इंटर कर आप इसे साइन इन कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने जेंडर के बारे में बताना होगा। इसके बाद अपका Sandes अकाउंट बन जाएगा।
इसी तरह वेबसाइस से इसके APK फाइल को डाउनलोड कर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर भी इसे यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपके फोन का एंड्रॉयड वर्जन Android 5.0 या उससे अपग्रेड वर्जन होना चाहिए।