इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ गया नया फीचर, यहां जानें पूरी डिटेल्स
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। इस नए फीचर में यूजर आपने नाम के आगे चार सर्वनाम (Pronouns) जोड़ सकता है। इसमें यूजर्स के पास ऑप्शन दिया जाएगा कि वो इसे पब्लिक करना चाहता है या फिर अपने फॉलोअर्स के लिए ही विजिबल करते हैं। इंस्टाग्राम की ओर से ये फीचर कुछ देश में ही लाया गया है। कंपनी की ओर से ऐसा नहीं कुछ भी शेयर नहीं किया गया कि वो इस फीचर को पूरे मार्केट में लेकर आएगी। इंस्टाग्राम के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट विशाल शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी...
- FB
- TW
- Linkdin
इंस्टाग्राम के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट विशाल शाह ने ट्वीट करके कहा कि 'अब आप अपनी प्रोफाइल में नाम के पीछे सर्वनाम (Pronoun) जोड़ सकेंगे। अपने आपको इंस्टाग्राम पर प्रजेंट करने के लिए एक अच्छा और नया तरीका है। हमने देखा है कि कुछ लोग पहले से ही अपने नाम के आगे प्रोफाइल में सर्वनाम लगाते हैं।'
कई देशों में ये फीचर पहले से ही उपलब्ध है- शाह
शाह की ओर से आगे ट्वीट में लिखा गया कि 'आशा कि इससे लोगों के लिए और भी आसानी रहेगी। कई देशों में तो ये फीचर पहले से ही उपलब्ध है पर अब कई और देशों के लिए तैयार किया जा रहा है।'
सर्वनाम को ऐड करने के लिए फिल करें फॉर्म
यूजर्स को इसके लिए एक फॉर्म फिल करना होगा। जो कि https://help.instagram.com/contact/ इस लिंक पर जाकर मिलेगा। इस पर सर्वनाम सब्मिट करने होंगे। इस फॉर्म को भरने से प्रोफाइल में इसे ऐड करते समय वो विकल्प नहीं आएगा।
लगातार अपडेट होती रहेगी लिस्ट- इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया कि 'ये लगातार अपनी लिस्ट को अपडेट करता रहेगा। इससे लोगों को अपने सर्वनाम शेयर करने में आसानी रहेगी।'
यूजर तय करेगा प्रोफाइल पर अपना जेंडर
पहले इंस्टाग्राम की ओर से जेंडर को स्पेसीफाई करने वाला सर्वनाम जोड़ना था। लेकिन अब यह तय किया गया है कि ये लोगों के ऊपर छोड़ा जाएगा कि वो प्रोफाइल पर अपना जेंडर दिखाना चाहता है या नहीं।