- Home
- Technology
- Tech News
- लीक हो गई वो तारीख जिस दिन लॉन्च होगा iPhone 12, 13 साल में हजार से लाख में यूं पहुंची कीमत
लीक हो गई वो तारीख जिस दिन लॉन्च होगा iPhone 12, 13 साल में हजार से लाख में यूं पहुंची कीमत
टेक डेस्क : आईफोन की हर सीरीज का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 12 बस कुछ ही महीनों में बाजार में आ जाएगा। Apple ने पुष्टि की हैं कि, इस साल अक्टूबर महीने में आईफोन की लॉन्चिंग हो सकती है। वहीं, लेटेस्ट Apple वॉच और iPad सितंबर में आएगा। पिछले कुछ सालों में एप्पल फोन यूज करने वालों की संख्या बढ़ी है, साथ ही इसके प्राइज में भी काफी बढोत्तरी हुई है।
| Published : Aug 14 2020, 01:08 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जा रहा है कि, iPhone 12 को 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को खरीदने के लिए प्री बुकिंग करवानी पड़ेगी।
प्रोसेसर का सुझाव है कि पहली बार iPhone 12 मॉडल iPhone 12 Pro सीरीज के साथ उपलब्ध हो। उनके मुताबिक, आईफोन 12 प्रो के प्री-ऑर्डर और बिक्री अक्टूबर अंत या नवंबर में ही शुरू होंगी। iPhone 12 का लॉन्चिंग इवेंट ऑनलाइन होगा।
इस साल Apple 5.4-इंच iPhone 12, 6.1-इंच iPhone 12 Max, 6.1-inch iPhone 12 Pro और 6.7-inch iPhone 12 Pro Max सहित चार नए iPhones लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
इस साल लॉन्च होने वाले सभी आईफ़ोन OLED डिस्प्ले, लेटेस्ट A14 बायोनिक प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ होंगे। लो-एंड आईफोन मॉडल में 4GB रैम को स्पोर्ट करने की उम्मीद है जबकि हाई-एंड स्पेक मॉडल 6GB रैम को स्पोर्ट करेगा।
कैमरे के मामले में iPhone 12 और iPhone 12 Pro में दो सेंसर शामिल हैं, जबकि iPhone 12 Pro मैक्स तीन सेंसर को स्पोर्ट कर सकता है।
एप्पल की इससे पहले की सीरीज की बात करें तो, इसके फीचर्स काफी अच्छे थे। आईफोन 11 का प्राइज भी 1 लाख से ज्यादा था। उम्मीद जताई जा रही है कि, आईफोन 12 की कीमत भी 1 लाख के ज्यादा ही होगी।
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि आईफोन खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। 30 - 40 हजार से शुरू होने वाला फोन नए फीचर्स के साथ लाखों रुपए में आ रहा है, पर इससे इसकी सेल पर कोई असर नहीं पड़ा हैं।