- Home
- Technology
- Tech News
- एरोप्लेन से जमीन पर धड़ाम से गिर गया iPhone, 2 हजार फीट नीचे गिरने पर स्क्रीन का हुआ ऐसा हाल
एरोप्लेन से जमीन पर धड़ाम से गिर गया iPhone, 2 हजार फीट नीचे गिरने पर स्क्रीन का हुआ ऐसा हाल
- FB
- TW
- Linkdin
कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन हमारे हाथ से ही नीचे गिरकर टूट जाता है। स्क्रीन में क्रैक आ जाता है या फिर वो ऑफ ही हो जाता है। ऐसे में ज़रा सोचिये कि अगर कोई मोबाइल दो हजार फ़ीट ऊपर से नीचे गिर जाए तो?
जाहिर है, आपको ऐसा लग रहा होगा कि मोबाइल जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये अनोखा मामला सामने आया ब्राजील से, जहां एक शख्स का आईफोन 6s आसमान से जमीन पर गिर गया था।
टेक साइट G1 में छपी खबर के मुताबिक, ब्राजीलियन डाक्यूमेंट्री मेकर गैलियोटो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए प्राइवेट विमान से कहीं जा रहे थे। इस दौरान वो आसमान से कुछ शॉट्स रिकॉर्ड करने लगे।
रिकॉर्डिंग के लिए उन्होंने अपना आईफोन निकाला और खिड़की से हाथ बाहर निकालकर शूट करने लगे। लेकिन तभी फोन उनके हाथ से स्लिप कर गया और नीचे गिर गया। गैलियोटो को लगा कि अब उन्हें नया फोन खरीदना पड़ेगा।
नीचे उतरकर उन्होंने फाइंड माई फोन ऐप के जरिये अपने आईफोन को ट्रैक किया। उन्हें अपना फोन चालु मिला, जिसकी वजह से उसकी लोकेशन ट्रैक हो गई। ऐप की मदद से गैलियोटो अपने फोन तक पहुंच गया। जब उन्होंने फोन को उठाया तो हैरान रह गए।
फोन चालू अवस्था में था। साथ ही उसके स्क्रीन में क्रैक भी नहीं आया। सिर्फ कुछ खरोचें ही स्क्रीन पर आई थी। इसके अलावा फोन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में मिला। अपने फोन को दो हजार फ़ीट से गिरते हुए देखने के बाद इस हाल में मिलने से वो हैरत में थे।
गैलियोटो ने बताया कि उनके फोन में सिर्फ एक मामूली स्क्रीन गार्ड लगा था। और एक मामूली सिलिकॉन कवर लगा था। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर एपल की क्वालिटी और उसके हार्डवेयर की क्वालिटी चर्चा में आ गई है।