- Home
- Technology
- Tech News
- रुकिए: भूल से भी डाउनलोड ना करें iPhone का नया अपडेट, 1 घंटे में बैटरी पर हो रहा है ऐसा असर
रुकिए: भूल से भी डाउनलोड ना करें iPhone का नया अपडेट, 1 घंटे में बैटरी पर हो रहा है ऐसा असर
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में लोग iPhone को लेकर काफी क्रेजी हैं। यहां iPhone होना स्टेटस की बात होती है। एंड्राइड और iPhone में कौन बेस्ट है इसको लेकर काफी बहस होती रहती है। फीचर्स के मुकाबले में दोनों ही एक-दूसरे पर भारी हैं, लेकिन iPhone को ज्यादा वैल्यू दी जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए अपडेट के बाद iPhone 11, iPhone XS, iPhone X, iPhone XR, iPhone 7 सहित iPhone SE 2020 तक की बैटरी जल्दी खत्म हो जा रही है। हालांकि iPhone 12 सीरीज़ के यूजर्स को इससे कोई शिकायत नहीं हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि इस नए अपडेट के बाद उनकी बैटरी महज आधे घंटे में 50 से जीरो परसेंट हो जा रहा है। वहीं सिर्फ एक घंटे में ही फ़ोन डिस्चार्ज हो जा रहा है। यानी सिर्फ आधे घंटे में फोन की बैटरी आधी हो जा रही है।
दरअसल, एपल इस बात के लिए बदनाम है। कंपनी पर पहले ही आरोप लगा है कि वो अपडेट्स के जरिये अपने पुराने मॉडल स्लो कर देती है ताकि लोग नए मॉडल्स पर स्विच कर लें। हालांकि कंपनी इससे इंकार करती है।
इस नए अपडेट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बाकियों से इसे अपडेट ना करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसे अपडेट करते ही बैटरी झट से खत्म हो रही है ऐसे में इसे अपडेट ना करें।
कई यूजर्स ने लिखा कि आधे घंटे के नॉर्मल यूज में ही बैटरी आधी हो रही है। ऐसे में अच्छा तो ये है कि अब एंड्राइड पर स्विच कर जाना चाहिए। कई लोगों के नए फोन में बैटरी ड्रेन की समस्या आ रही है।
अभी तक नए अपडेट के इस बग पर एपल का स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भी एक अपडेट कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। कंपनी को तब इसकी वजह से कई अरब का जुर्माना भरना पड़ा था।