- Home
- Technology
- Tech News
- Samsung-iPhone नहीं, इस ब्रांड का मोबाइल यूज करता है तानाशाह Kim Jong, गलती से लीक हुई थी Mystery
Samsung-iPhone नहीं, इस ब्रांड का मोबाइल यूज करता है तानाशाह Kim Jong, गलती से लीक हुई थी Mystery
- FB
- TW
- Linkdin
नॉर्थ कोरिया में टेलिकॉम इंडस्ट्री सरकार के कंट्रोल में है। वहां लोकल लोगों के लिए अलग नेटवर्क और विदेशियों के लिए अलग नेटवर्क है। देश के नेताओं को अलग कनेक्शन दिया जाता है। नेताओं का कनेक्शन काफी कॉन्फिडेंशियल होता है। ताकि उनके द्वार की जा रही बातें सामने ना आ पाए।
किम जोंग उन के मोबाइल फोन को दुनिया से छिपाकर रखा गया था। लेकिन एक गलती से ये जानकारी लीक हो गई। दरअसल, नॉर्थ कोरिया में सरकार अभी चीजों को ध्यान में रखकर किम जोंग की फोटोज और वीडियोज रिलीज करती है। ऐसी ही एक तस्वीर में किम जोंग का फोन दुनिया ने देख लिया।
एक मीटिंग में बैठे किम जोंग के टेबल के सामने उसका स्मार्टफोन रखा हुआ था। ज़ूम करने पर पता चला कि वो एचटीसी का फोन इस्तेमाल करता है। फोन के डिजाइन को देखकर लोगों ने इसका अंदाजा लगाया।
एक्सपर्ट्स ने किम जोंग के फोन का पता लगाने की काफी कोशिश की। कुछ ने इसे सैमसंग भी बताया लेकिन सैमसंग ने साफ कर दिया कि फोटो में दिखाई दे रहा फोन उसके ब्रांड के किसी मॉडल से मैच नहीं करता।
वहीं इस तस्वीर को देख साउथ कोरियन इंटेलिजेंट एजेंट्स के मुताबिक़ ये फोन ताइवानी मैनुफ़ैक्चर द्वारा बनाया गया है। वहीं एचटीसी ने साफ़ कर दिया कि उन्हें इस बारे में कोई कोई जानकारी नहीं है।
एचटीसी ने कहा कि अगर किम जोंग उनके ब्रांड का मोबाइल इस्तेमाल करता है तो वो अपने कस्टमर के लिए बेस्ट चीजें प्रोवाइड करने में पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि नॉर्थ कोरिया में जाने पर आप अपने पास फोन नहीं रख सकते। आपका सिम वहां काम नहीं करेगा।
अगर आपको इंटरनेशनल कॉल करना है तो आपको वहां का सिम लेना पड़ेगा। साथ ही आपको बता दें कि वहां के नेटवर्क प्रोवाइडर आपकी बातें सुन सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नॉर्थ कोरिया में 1 मिलियन लोगों के पास मोबाइल है। उन्हें मोबाइल से कॉल करने की सुविधा 2008 में मिली जब इजिप्ट टेलिकॉम ऑरसकॉम ने अपना नेटवर्क वहां प्रोवाइड किया।