- Home
- Technology
- Tech News
- कहीं आपका पासवर्ड भी 123456 तो नहीं? जारी हुए 2020 के सबसे असुरक्षित पासवर्ड्स जो 1 सेकंड में हो गए हैक
कहीं आपका पासवर्ड भी 123456 तो नहीं? जारी हुए 2020 के सबसे असुरक्षित पासवर्ड्स जो 1 सेकंड में हो गए हैक
- FB
- TW
- Linkdin
कमजोर पासवर्ड्स को ब्रेक करना बहुत मुश्किल नहीं होता है। इस वजह से कई ऐप्स आपको स्ट्रांग पासवर्ड रखने के लिए नोटिफाई करते हैं। इसमें कैपिटल लेटर का इस्तेमाल और कुछ सिम्बल्स यूज करने को कहा जाता है ताकि आपका अकाउंट सेफ रहे।
हालांकि, कुछ लोग भूल जाने के डर से बेहद साधारण और आसान पासवर्ड रख देते हैं। ऐसे में हैकर्स को इन्हें ब्रेक करने में बिल्कुल मेहनत नहीं करनी पड़ती। पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास ने असुरक्षित पासवर्ड की लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा खराब पासवर्ड को शामिल किया गया है।
पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है 123456, जिसे सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया। पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास के मुताबिक, ये सबसे खराब पासवर्ड है, जिसे कोई भी ब्रेक कर सकता है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा 123456789, जिसे सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया। इन्हें याद रखने में आसानी होती है लेकिन हैकर्स इसकी ही तलाश में रहते हैं। इन पासवर्ड्स को एक सेकंड में हैक किया जा सकता है।
इस लिस्ट में कुल 200 पासवर्ड शामिल किये गए, जिन्हें कमजोर कहा गया। इनमें iloveyou से लेकर 1234 भी शामिल है। साथ ही इसमें 'picture1,' 'password,' '12345678,' '111111,' '123123,' '12345,' '1234567890,' 'senha,' '1234567,' 'qwerty,' 'abc123,' 'Million2,' '000000,' 'aaron431,' 'password1,' और 'qqww1122 को भी जगह दी गई है।
साल 2015 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने भी सबसे असुरक्षित पासवर्ड की लिस्ट जारी की थी। उसमें भी टॉप पर 123456 ही था। नॉर्डपास के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोग पासवर्ड भूल जाते हैं इस कारण से ऐसे आसान पासवर्ड रखे जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
हमेशा आपको एक मजबूत पासवर्ड रखना चाहिए। अपने नाम या परिवार के नाम पर पासवर्ड ना बनाएं। हैकर्स सबसे पहले इसे ही ट्राई करते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर या डेट ऑफ बर्थ को भी यूज नहीं करना चाहिए।
अगर आप नॉर्डपास द्वारा जारी पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो उनके आधिकारिक वेबसाइट https://nordpass.com/most-common-passwords-list/ पर आप सारी लिस्ट देख सकते हैं। तो फटाफट चेक करें कहीं आपका पासवर्ड भी असुरक्षित तो नहीं?