- Home
- Technology
- Tech News
- अपने आधार कार्ड में लगी फोटो से करते हैं नफरत? बेहद आसानी से मात्र 50 रुपए में बदल जाएगी तस्वीर
अपने आधार कार्ड में लगी फोटो से करते हैं नफरत? बेहद आसानी से मात्र 50 रुपए में बदल जाएगी तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
आधार कार्ड की तस्वीर अगर आप बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं। यहां से आपको GET AADHAAR पर क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। ये है आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म। इसे डाउनलोड कर फिल करें और इसे आधार सर्विस सेंटर पर जमा कर दें।
आधार सर्विस सेंटर पर दुबारा से आपके फिंगरप्रिंट्स, रेटिना स्कैन और आपकी तस्वीर ली जाएगी। इसके बाद आप फॉर्म पर जो भी जानकारी दुबारा अपडेट करवानी है उसे अपडेट कर दें।
इस अपडेशन के बदले आपसे 50 रुपए चार्ज किये जायेंगे। जब आपकी तस्वीर बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी तब आपको एक URN मिलेगा। इससे आप अपने अपडेशन के स्टेज को ट्रैक कर सकते हैं।
जानकारी के साथ फोटो अपडेट होते ही आपको 90 दिन के अंदर नया आधार मिल जाएगा। इसमें अब आपकी दूसरी तस्वीर होगी जो बेटर कैमरा की वजह से पहले जैसी बदसूरत नहीं होगी।