- Home
- Technology
- Tech News
- मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, दे रहा कमाल के फीचर्स वो भी इतने कम दाम में
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, दे रहा कमाल के फीचर्स वो भी इतने कम दाम में
टेक डेस्क : मोटोरोला मोबाइल फोन की उन कंपनियों में से एक है, जिसके सेट ग्राहक पिछले कई दशकों से इस्तेमाल कर रहे हैं। ये फोन फीचरलेस और सस्ते भी होते है। इसी कड़ी में मोटोरोला ने ग्रहाकों की एक और ख्वाहिश पूरी की है और बाजार में Moto G 5G को लॉन्च किया है जो कि अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। मोटोरोला मोटो जी 5जी को इससे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत करीब 26,300 रुपये है लेकिन भारत में इसकी कीमत और भी कम है, तो चलिए आपको बताते है इस शानदार फोन के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में।

Moto G 5G दुनिया का पहला कम कीमत वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। कीमत और फीचर्स को मामले में ये बड़े-बड़े मोबाइल फोन को टक्कर दे सकता है। इसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की एचडी स्क्रीन, एक पवारफुल बैटरी और ट्रिपल कैमरा है। डिस्प्ले की क्वालिटी LTPS है। फोन में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट मिलेगा।
इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है जो कि एक 5जी चिपसेट है। Moto G 5G के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी के लिए यह GPS, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11, और USB TypePuse पोर्ट को सपोर्ट करता है। Moto G 5G 11 ग्लोबल 5G नेटवर्क बैंड सपोर्ट के साथ आता है, यह भारत में लॉन्च किए गए किसी भी सब 6, 5जी बैंड के साथ सपोर्ट कर सकता है।
सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई फोन की कैमरा क्वालिटी जरूर देखता है, तो आपको बता दें कि Moto G 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फास्टेस्ट लाइफ में लोगों को फोन भी फास्ट ही चाहिए, जो जल्दी से चार्ज हो जाए और घंटों तक चले। ऐसे में Moto G5G में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 20 वॉट का टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि टर्बोचार्जर सिर्फ 15 मिनट में 10 घंटे के लिए फोन चार्ज हो सकता है।
मोटो जी 5 जी किसी के भी मन को जीत सकता है, चलिए अब आपको इसकी कीमत बताते हैं। इसे 6GB वैरिएंट के लिए भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अगर आपके पास एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं, तो आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप HDFC कार्ड के साथ फोन खरीदते हैं, तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्रे कलर शामिल हैं। यह फोन आप 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News