- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp को पछाड़ 2021 में नंबर 1 बन सकता है ये मैसेजिंग एप, ना सेंड बटन की जरुरत ना ही कोई चैट हिस्ट्री
WhatsApp को पछाड़ 2021 में नंबर 1 बन सकता है ये मैसेजिंग एप, ना सेंड बटन की जरुरत ना ही कोई चैट हिस्ट्री
- FB
- TW
- Linkdin
समय के साथ लोगों को नई और यूनिक चीजें आकर्षित करती है। व्हाट्सऐप पर लोगों को चैट के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही ये ऐप कुछ समय के इंटरवल में लोगों को कई नए फीचर्स देता है।
लेकिन तकनीक प्रेमियों को नए अपसेट्स ज्यादा लुभाते हैं। लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए इस वक्त मार्केट में एक नया ऐप सामने आया है। ये ऐप चैट करने के लिए बेहतरीन है। इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं जो लोगों को व्हाट्सऐप में नहीं मिलता।
इस वक्त Honk नाम का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये कई मायनों में दूसरे ऐप्स से अलग है। इसमें आपको कई दिलचस्प फीचर्स मिल जाएंगे। इससे मैसेज भेजने और बातें करने का तरीका काफी इंट्रेस्टिंग बन गया है।
Honk में लोग रियल टाइम चैट करते हैं। यानी आप जब मैसेज टाइप कर रहे हैं, तभी सामने वाला इसे पढ़ लेगा। आपको इसे सेंड करने की जरुरत नहीं है। एक शख्स ने मैसेज लिखा वैसे ही दूसरा इसे पढ़ लेगा।
इस एप में आपको मैसेज सेंड करने की जरुरत नहीं पड़ती। ना ही आपकी बातों को कोई ट्रेस कर सकता है। ये मैसेज रियल टाइम पर गायब हो जाते हैं। यानी आपने किससे क्या बात की है, वो किसी को पता नहीं चलेगा।
एक बार मैसेज आपने टाइप कर लिया उसके बाद इसमें रिफ्रेश बटन है, जिसके जरिये आप दुबारा मैसेज टाइप कर सकते हैं। साथ ही अगर दो लोगों के बातचीत के दौरान कोई एप बंद कर ऑफलाइन चला गया, तो उसका भी नोटिफिकेशन आ जाएगा।
अगर आपको किसी से इस ऐप पर बात करनी है, तो उसे आप Honk कर सकते हैं। यानी इस बटन को दबाते ही शख्स को नोटिफिकेशन चला जाएगा कि आप उससे बात करना चाहते हैं।
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये एप सेफ्टी और सिक्युरिटी में कहां स्टैंड करता है? लेकिन अभी चूंकि इसकी कोई हिस्ट्री या चैट्स का सबूत नहीं होता, ऐसे में युवा इस ऐप को काफी पसंद कर रहे हैं। अभी ये भी कंफर्म नहीं है कि ये एप एंड टू एंड इन्क्रिप्शन देता है या नहीं।