- Home
- Technology
- Tech News
- सालों बाद भी कई लोग नहीं जानते WhatsApp के ये फीचर्स, नहीं पता कैसे करें यूज?
सालों बाद भी कई लोग नहीं जानते WhatsApp के ये फीचर्स, नहीं पता कैसे करें यूज?
- FB
- TW
- Linkdin
प्रोफाइल पिक्चर करें हाइड
WhatsApp ने प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने का ऑप्शन काफी पहले दे दिया था। कई लोगों को इसका पता नहीं है। ऐसे में जब किसी के पास आपका नंबर जाता है तब वो आपका फोन नंबर सेव कर आपकी WhatsApp डीपी देख सकता है।
साथ ही अगर आपने अपनी WhatsApp डीपी को प्राइवेट नहीं किया तो कोई भी इसे सेव कर मिसयूज कर सकता है। WhatsApp डीपी को आप कई तरह से सिक्योर कर सकते हैं। आप चाहें तो WhatsApp डीपी को ओनली मी, माई कॉन्टेक्ट्स और एवरीवन के ऑप्शन पर शेव कर सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी डीपी कोई ना देखे तो उसे ओनली मी कर दें। अगर कॉन्टेक्ट्स के साथ डीपी शेयर करना चाहते हैं तो इसे माई कांटेक्ट कर दें। अगर ये एवरीवन है तो जो भी आपका नंबर सेव करेगा, उसे आपकी डीपी दिखेगी।
ब्लू टिक करें ऑफ
WhatsApp में ब्लू टिक से पता चलता है कि आपके मैसेज को पढ़ लिया गया है या नहीं? कई बार अगर आपको किसी के मैसेज का रिप्लाई करने का मन ना करें, तो ब्लू टिक को ऑफ कर सकते हैं।
इसके लिए अकाउंट के सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको रीड रिसिप्ट का ऑप्शन दिखेगा। इसे ऑफ कर देने पर मैसेज पढ़ने के बाद भी उसमें ब्लू टिक नहीं होगा। और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है।
ऑटो डाउनलोड करें ऑफ
ये सेटिंग आपका इंटरनेट काफी बचा सकता है। कई बार आपके WhatsApp पर कोई हेवी फ़ाइल आता है तो वो ऑटो डाउनलोड हो जाता है। ऐसे में फ़ालतू के फ़ाइल से फोन भर जाता है। ऐसे में ऑटो डाउनलोड को ऑफ कर दें।