- Home
- Technology
- Tech News
- ये है 64 मेगापिक्सल का धांसू 5 जी फोन, फीचर्स ऐसे की फेल हो जाएगा 1 लाख का महंगा फोन
ये है 64 मेगापिक्सल का धांसू 5 जी फोन, फीचर्स ऐसे की फेल हो जाएगा 1 लाख का महंगा फोन
- FB
- TW
- Linkdin
Oppo Reno5 5G सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन Oppo Reno5 5G, Reno5 Pro 5G और Oppo Reno Pro+ 5G लाने वाली है। ये फोन 10 दिसंबर को मार्केट में आ सकता है।
इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 20-30 नहीं बल्कि 50 और 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके बेसिक मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस होगा जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। इसके अलावा तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा और एक चौथा कैमरा भी रहेगा।
Oppo Reno5 में 6.43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन की बैटरी की बात करें तो, इसमें 4,350mAh की बैटरी हो सकती है।
वहीं ओप्पो रेनो प्रो 5जी में डिस्प्ले और बैटरी का साइज थोड़ा बड़ा दिया जा सकता है। फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकता है।
प्रो सीरीज के फोन में 64MP + 8MP + 2MP+ 2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
इस सीरीज के फोन को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट्स गैलेक्सी ड्रीम (ग्रेडियंट वाइट), ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट नाइट (ब्लैक) कलर में आएंगे।
इस फोन की कीमत भी आपके बजट में होने वाली है। पिछले हफ्ते ट्विटर पर ओप्पो रेनो सीरीज की कीमत के बारे में जानकारी दी गई थी। ट्वीट के मुताबिक Oppo Reno 5 की कीमत 33,700 रुपए हो सकती है। वहीं Oppo Reno 5 Pro की कीमत 42,700 रुपए रखी जा सकती है। फिलहाल Oppo Reno Pro+ 5G की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।