- Home
- Technology
- Tech News
- PM मोदी 1 घंटा 20 मिनट में 5 Technology कंपनी के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, Investment के लिए देंगे न्यौता
PM मोदी 1 घंटा 20 मिनट में 5 Technology कंपनी के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, Investment के लिए देंगे न्यौता
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी वाशिंगटन में क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटोमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे। ये सभी कंपनियां टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, सॉफ्टवेयर, ड्रोन जैसी टेक्नालॉजी के कामों में लगी हुईं हैं।
इन कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम 7.15 बजे क्वालकॉम के CEO क्रिस्टियानो एमॉन से मुलाकात करेंगे। इसके ठीक बाद वे 7.35 बजे वे एडोबी के चेयरमैन से मुलाकात करेंगे। 7.55 बजे फर्स्ट सोलार के CEO मार्क विडमर से मुलाकात करेंगे। उनकी अगली मुलाकात 8.15 बजे General Atomics के सीईओ से होगी। पीएम मोदी रात 8.35 बजे ब्लैकस्टोन सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।
एप्पल के सीईओ टिम कुक से हो सकती मुलाकात
पीएम मोदी एप्पल के सीईओ टिम कुक से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि ये कार्यक्रम अभी तय नहीं है। टिम कुक अभी चीन में हैं। कुक ने 13 मई को चीन की ऐप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी दीदी चुक्सिंग में एक अरब डॉलर इंवेस्टमेंट का ऐलान किया है। ुम्मीद है कि पीएम मोदी से मुलाकात के लिए वो वापस अमेरिका पहुंच सकते हैं। मोदी का इस मीटिंग में फोकस होगा कि अमेरिकी कंपनियां चीन में मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन करने की बजाए भारत में इसे बढ़ाएं।
क्वालकॉम के CEO क्रिस्टियानो एमॉन से मुलाकात करेंगे
क्वॉलकाम: ये वायरलेस चिप और सिस्टम सर्किट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में शुमार है।। कम्पनी के सीईओ क्रिस्टियानो आमोन क्वालकॉम इनकॉर्पोरेटेड के प्रेसीडेंट और सीईओ हैं । वे कंपनी के डायरेक्टर ग्रुप में भी शामिल हैं। आमोन विश्व की 5जी तकनीक की बड़ी कंपनी है।
अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण से मिलेंगे
कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के शांतनु नारायण के साथ पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है। शांतनु ने क्लाउड-आधारित मॉडल का नेतृत्व किया है। उन्होंने डिजिटल दस्तावेज़ों के लिए वैश्विक मानक स्थापित किए और विस्फोटक डिजिटल अनुभव का निर्माण और नेतृत्व करके कंपनी को एक उद्योग इनोवेशन में बदल दिया।
जनरल एटॉमिक्स के सीईओ नील ब्लू से मुलाक़ात करेंगे
पीएम मोदी ड्रोन और मानवरहित विमान बनाने वाली कंपनी, जनरल एटॉमिक्स के सीईओ नील ब्लू से मुलाक़ात करेंगे। नील ब्लू, जनरल एटॉमिक्स (जीए), सैन डिएगो के अध्यक्ष और सीईओ हैं, GA एक इंटरनेशनल कंपनी है जिसमें 15,000 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं, इसमें जीए एयरोनॉटिकल भी शामिल है जो मानव रहित विमान, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, रडार, सिग्नल इंटेलिजेंस, लेजर संचार और स्वचालित एयरबोर्न आईएसआर सिस्टम का उत्पादन करता है । GA का EMS डिवीजन नौसेना के नए एयरक्राफ्ट कैरियर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लॉन्च और रिकवरी सिस्टम, सैटेलाइट सर्विलांस, लेजर, हाइपरवेलोसिटी प्रोजेक्टाइल और पावर कन्वर्जन सिस्टम का प्रोडक्शन करता है। ये कंपनी फ्रांस में 35 देशों के आईटीईआर संलयन परियोजना को सुपरकंडक्टिंग चुंबक के निर्माण में भी शामिल है।
सोलर फ़र्स्ट के सीईओ मार्क आर. विडमार से मिलेंगे
पीएम मोदी वॉशिंगटन में सोलर फ़र्स्ट के सीईओ मार्क आर. विडमार से भी भेंट करेंगे। बता दें कि सोलर पावर के क्षेत्र में सोलर फ़र्स्ट दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सबसे विश्वसनीय कम्पनियों में से एक हैं। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सौर ऊर्जा पर फ़ोकस बनाए हुए हैं, उनका मानना है कि सौर ऊर्जा के ज़रिए क्लीन एनर्जी बनाना सबसे आसान है और भारत जैसे देशों के लिए ये वरदान साबित हो सकती है।