- Home
- Technology
- Tech News
- रियलमी फोन ला रहा धमाकेदार डील, एक साथ लॉन्च करेगा ये तीन फोन, जानें कीमत और क्या है खास
रियलमी फोन ला रहा धमाकेदार डील, एक साथ लॉन्च करेगा ये तीन फोन, जानें कीमत और क्या है खास
टेक डेस्क. रियलमी कंपनी कल यानी की 8 अप्रैल को अपने तीन फोन लॉन्च करने वाला है। उसके ये तीनों फोन लो बजट वाले हैं। रियलमी C21, C25 और C20 लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि ये सभी तरह के ग्राहकों की पहुंच से बाहर नहीं है। इसकी सबसे बड़ी बात और खासियत बैटरी है। जहां, रियलमी C25 की 6000mAh बैटरी है वहीं, बाकी के दोनों मॉडल की 5000mAh बैटरी है। इस फोन में बैटरी के अलावा भी कई खासियत है जैसे- बड़ी डिस्पले। ऐसे में आइए जानते हैं लॉन्च होने से पहले इसके फीचर्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
रियलमी का C21, C25 और C20 इंटरनेशनल बाजार के लिए कोई नया फोन नहीं हैं। बल्कि इसे कंपनी एशियन मार्केट मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। इसी वजह से आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इन तीनों फोनों की कीमत अगले दिन ही पता चल पाएगी।
C21, C25 और C20 रियलमी के ये मोबाइल फोन्स भारत में C11, C12, and C15 को रिप्लेस करेंगे। सी सीरिज के फोन पिछली साल भारत में लॉन्च किए गए थे। अगर नए वाले तीनों फोन्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 6.5 इंच एचडी+एलसीडी, वाटर ड्रॉप स्टाइल के साथ है।
वहीं, C20 और C21 में हेलियो G35 प्रोसेसर C25 रॉक्स मीडियाटेक हेलियो G70 चिपसेट है। C25 एकमात्र ऐसा फोन है, जो कि एंड्रोयड 11 है और बाकी के दोनों एंड्रोयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई है।
रियलमी के C25 में 48 मेगापिक्सल त्रिपल कैमरा है। जबकि C21 में 13 मेगापिक्सल त्रिपल कैमरा सिस्टम है। C20 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सिस्टम है। C25 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। सी सीरीज के तीनों फोन्स बैटरी के मामले में सबसे बड़े फोन माने जाते हैं।
C20 और C21 में 5000mAh बैटरी और 10वाट चार्जिंग है। वहीं, C25 में 6000mAh बैटरी और 18 वाट चार्जिंग है। दिलचस्प बात ये है कि रियलमी ने TUV Rheinland जापान के साथ पार्टनरशिप की है। इसी के साथ C25 और C21 TUV Rheinland के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है।
बहरहाल, अगर C25 की कीमत की बात की जाए तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 11,500 रुपए के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की ओर कोई घोषणा नहीं की गई है। अब देखना ये होगा कि कंपनी ने इसकी क्या कीमत तय की है।