- Home
- Technology
- Tech News
- अब WhatsApp पर चैट करते हुए कर पाएंगे शॉपिंग, Amazon को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी बना रहे हैं ऐसा प्लान
अब WhatsApp पर चैट करते हुए कर पाएंगे शॉपिंग, Amazon को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी बना रहे हैं ऐसा प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में जियो ने पहले से ही टेलीकॉम वर्ल्ड में अपनी धाक जमा दी है। जबसे जियो आया, तब से कई टेलीकॉम कंपनियां बंद हो गई है। कालिंग रेट्स और सबसे ज्यादा असर तो इंटरनेट पैक पर पड़ा। जियो ने लोगों को सस्ती इंटरनेट सेवा दी।
अब मुकेश अंबानी ने अपने जियोमार्ट को भारत में घर-घर फैलाने के लिए WhatsApp से हाथ मिलाने का फैसला किया है। अगर सूत्रों से मिले रिपोर्ट पर यकीन करें, तो जियोमार्ट जल्द WhatsApp पर आने वाला है। इसके बाद लोग WhatsApp से ही सीधे जियोमार्ट पर शॉपिंग कर पाएंगे।
बताया जा रहा है कि अगले 6 महीने में इसका सारा प्रोसेस पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोग WhatsApp से सामान भी ऑर्डर कर पाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको ऐप से बाहर निकलने की भी जरुरत नहीं होगी।
माना जा रहा है कि अंबानी अब फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को टक्कर देना चाहते हैं। जितना फेमस जियो हुआ, उतना अभी जियो मार्ट नहीं हुआ है। लोग इसके जरिये काफी कम शॉपिंग करते हैं। ऐसे में इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मुकेश अम्बानी WhatsApp से हाथ मिला सकते हैं।
अगर ये प्लान कामयाब हो गया, तो जियोमार्ट WhatsApp के 400 करोड़ यूजर्स तक पहुंच जाएगा। ऐसे में लोग चैटिंग करते हुए शॉपिंग भी कर पाएंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर WhatsApp पर रहते हुए ही अगर लोगों को शॉपिंग का मौका मिलेगा तो वो फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर कम जाएंगे।
पिछले साल मई 2020 में 200 शहरों में जियोमार्ट को लॉन्च किया गया था। रिलायंस ने अप्रैल में फेसबुक की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके लिए रिलायंस ने 5.7 अरब डॉलर खर्च किया था।
अब अंबानी इसे WhatsApp से जोड़ना चाहते थे। अगर ये प्लान कामयाब हुआ तो लोग चैटिंग के दौरान बिना किसी समस्या के उसी एप से शॉपिंग भी कर पाएंगे। इससे जियोमार्ट को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।