- Home
- Technology
- Tech News
- Jio लेकर आया हर रिचार्ज ऑफर का बाप, अनलिमिटेड Calling से लेकर Netflix-Amazon प्राइम सब FREE
Jio लेकर आया हर रिचार्ज ऑफर का बाप, अनलिमिटेड Calling से लेकर Netflix-Amazon प्राइम सब FREE
- FB
- TW
- Linkdin
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर को तीन सौ जीबी इंटरनेट दिया जाएगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसमें लगभर हर ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री है।
जियो ने अभी यूजर्स के लिए 6 स्मार्ट प्लान्स उतारे हैं। इनमें से तीन ऑफर्स तो हर रिचार्ज ऑफर का बाप है। इसमें सबसे पहला है जियो का 399 का प्लान। इस प्लान में आपको टोटल 75 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 200 जीबी का डेटा रोलओवर बेनिफिट दिया जाएगा।
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही सौ मैसेज फ्री है। सबसे ख़ास बात कि इस ऑफर में आपको नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो ने 799 रूपये का भी एक प्लान उतारा है। इसमें आप सारे बेनिफिट्स को एक साथ तीन सिमकार्ड में यूज कर पाएंगे। यानी एक रिचार्ज में तीन नंबर पर नेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें आपको टोटल 150 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही 200 जीबी का डेटा रोलओवर है।
इस ऑफर में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जाएगा। साथ ही 100 मैसेज फ्री। इस ऑफर में भी आपको नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। ये सबसे ज्यादा यूजर्स को अट्रैक्ट कर रहा है।
जियो का 1499 वाला प्लान भी काफी धांसू है। अगर आप इंटरनेट का काफी यूज करते हैं तो इसमें आपको मिलेगा 300 जीबी डाटा। साथ में 500 जीबी रोलओवर डाटा भी इसमें शामिल है।
हर प्लान की ही तरह इसमें भी अनलिमिटेड कालिंग और 100 मैसेज दिया गया है। ऊपर के दो प्लान्स की तरह ही इसमें भी आपको मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन।