- Home
- Technology
- Tech News
- इस 1 हेडफोन के बदले खरीद सकते हैं ढाई किलो सोना, मगरमच्छ के चमड़े से आएगी धमाकेदार आवाज
इस 1 हेडफोन के बदले खरीद सकते हैं ढाई किलो सोना, मगरमच्छ के चमड़े से आएगी धमाकेदार आवाज
- FB
- TW
- Linkdin
रुसी कंपनी केवियर महंगे गैजेट्स बनाने के लिए जाना जाता है। इस बार इस कंपनी ने अपना नहीं बल्कि एपल के हेडफोन को मोडिफाई कर मार्केट में उतारा है।
केवियर ने Apple AirPods Max को मॉडिफाई किया है। इस मॉडिफाईड हेडफोन की कीमत रखी गई है 79 लाख रुपए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस हेडफोन में?
केवियर ने Apple AirPods Max में 750 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया है। इसके ईयरकप्स सोने से बने हैं। गोल्ड-प्लेटेड ईयरकप्स काफी आकर्षक नजर आते हैं।
इसके अलावा इसमें दुर्लभ मगरमच्छ के चमड़े का इस्तेमाल किया गया है। इस चमड़े से बेहद धांसू आवाज आती है। इस वजह से ईयरफोन के दाम आसमान में छू रहे हैं।
Apple AirPods Max की ओरिजनल कीमत 59 हजार 9 सौ रुपए है। इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अब केवियर ने इसे ही मोडिफाई कर इसकी कीमत 79 लाख रुपए पहुंचा दिया।
Apple AirPods Max इस कंपनी का पहला वायरलेस हेडफोन है। इसमें स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें नौ माइक्रोफोन हैं जिनमें से आठ एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए है।
Apple AirPods Max की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें डायनेमिक हेड ट्रैकिंग की सुविधा है। ये आपके हेड मोमेंट के हिसाब से काम करता है। जैसे ही आप हेडफोन को उतारेंगे, इसका म्यूजिक बंद हो जाएगा। दुबारा पहनते ही ये अपने आप ऑन हो जाएगा।