- Home
- Technology
- Tech News
- अब कपड़े सुखाने के लिए नहीं होगी धूप की जरूरत, कुहासे से भरे मौसम में भी झट से सूख जाएंगे कपड़े
अब कपड़े सुखाने के लिए नहीं होगी धूप की जरूरत, कुहासे से भरे मौसम में भी झट से सूख जाएंगे कपड़े
- FB
- TW
- Linkdin
अक्सर ठंड के मौसम में कपड़ों को धोने और सुखाने के बाद भी उनमें गिलापन रहता है। ठंड के दिनों में मोटी-मोटी रजाई और स्वेटर को सुखाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हम सोचते हैं कपड़े कैसे धोएं और कैसे सुखाएं?
अब आपके लिए कपड़े सुखाना आफत नहीं बल्कि बड़ा ही मजेदार होने वाला है। दरअसल, मशहूर फोन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना Air Dresser लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की मदद अब चंद मिनटों में ही कपड़े सुखा सकते हैं।
इस एयर ड्रेसर की मदद से न सिर्फ कपड़े साफ होंगे बल्कि उनमें छुपे जर्म्स भी खत्म हो जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह एयर ड्रेसर 99.9% वायरस और बैक्टीरिया को मार देता है।
बात दें कि सैमसंग का यह एयर ड्रेसर सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बेडिंग, लेदर एक्सेसरीज और सॉफ्ट टॉयज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कपड़ों के काफी अंदर तक हीट पहुंचाता है जो इसे सुखाने के साथ ही 99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया और वायरस को मार देता है।
आइए अब आपको बताते हैं कि ये एयर ड्रेसर कैसे काम करता है। दरअसल, इसमें जेट एयर सिस्टम के साथ ही इसमें तीन एयर हैंगर्स भी दिए गए हैं, जिसकी मदद से कपड़े आसानी से सूख जाते हैं। जैसे ही आप कपड़ों को हैंगर में टांगेंगी उसके बाद डिवाइस उन्हें सुखाने के साथ ही बिल्कुल साफ भी कर देगी।
सैमसंग के इस एयर ड्रेसर की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए है। लेकिन आप इसपर 10 हजार तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। जी हां, 24 दिसंबर से ये एयर ड्रेसर आपको ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्रोडक्ट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी इसपर भारी छूट भी दे रही है। इसके अलावा यह प्रोडक्ट आपको 18 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 5,555 रुपए की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी मिल सकता है।