- Home
- Technology
- Tech News
- ऑनलाइन ठगों ने आपके मोबाइल में तलाशा नया ठिकाना, एक क्लिक खाली कर देगा अकाउंट, देखें बचने का तरीका
ऑनलाइन ठगों ने आपके मोबाइल में तलाशा नया ठिकाना, एक क्लिक खाली कर देगा अकाउंट, देखें बचने का तरीका
टेक डेस्क। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक फोन कॉल, टेक्सट मैसेज और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए ठग अपना जाल फैलाए हुए थे, वहीं अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने एक और जरिया ठगी का तलाश लिया है, ये तरीका नया है, और किसी भी व्यक्ति को इससे आसानी से शिकार बनाया जा सकता है। देखें ठगों का नया ठिकाना, इससे कैसे बचा सकता है, क्या सावधानी आपको रखना चाहिए...
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरनेट यूजर्स WhatsApp, फेसबुक या टेक्सट मैसेज के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से परिचित हो गए हैं। अब यूजर्स आसानी से इनके झांसे में नहीं आते हैं। वहीं आम इंसान अपने ईमेल केजरिए आने वाले मसेज को ना केवल ध्यान से पढ़ता है, बल्कि उसे फॉलो भी करता है। ( फाइल फोटो)
Gmail और Outlook को बनाया नया ठिकाना
ठगों ने अब Gmail और Outlook जैसी ईमेल सर्विस के जरिए अपना जाल फैला दिया है। जालसाज ईमेल के जरिए अकाउंट में सेंध लगाने वाली लिंक्स भेज रहे हैं। अगर आप इस पर क्लिक करते है तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। ये ईमेल देखने में बिल्कुल ऑफीशियल मेल जैसे दिखाई देते हैं। ऐसे मेलकी सही गलत की पहचान करना बहुत जरुरी है। ( फाइल फोटो)
Do you know the difference between Gmail and Email? If not then know today
लालच देकर यूजर्स को बनाया जा रहा शिकार
Gmail, Outlook इंटरनेट यूजर्स को बड़ा गिफ्ट का ऑफर देकर आसान शिकार बनाया जा रहा है। ऐेसे मेल में कैश ऑफर भी दिया जाता है, जिस पर लोग क्लिक कर देते हैं। कुछ ईमेल में गिफ्ट कार्ड होने की बात कही जाती है। गिफ्ट कार्ड के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होता है। इसके बाद यूजर्स को एक वेबसाइट पर विजिट कराया जाता है। इस दौरान आपते मोबाइल पर पेमेंट ऐप की पूरी इंफर्मेशन कलेक्ट कर ली जाती है । इसके बाद इंटरनेट के ये जालसाज आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर देते हैं। ( फाइल फोटो)
फर्जी मेल की ऐसे करें पहचान
यूजर्स को कोई बड़ा गिफ्ट ऑफर किया जाता है तो इसकी पूरी तस्दीक कने के बाद इसे खोले, सच्चाई तो ये है कि बिना किसी लाभ के कोई किसी को कोई उपहार नहीं देता है, यदि आपके पास भी कोई गिफ्ट कार्ड या इनाम जीतने का मेल आता है, तो आप अलर्ट हो जाएं, पहले ये देखें कि आपको ऑफर क्यो दिया गया है। लकी ड्रॉ, लॉटरी, सर्वे जैसे दावे पर कतई यकीन ना करें। ( फाइल फोटो)
मैसेज की करें बारीकी से तस्दीक
यदि किसी बड़ी कंपनी से कोर्ई कॉम्पलीमेंट्री ऑफर आया है तो इसकी तस्दीक उसकी आदिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें। क्या ये कंपनी वाकई में ऐसी कोई योजना चला रही है, ऐसे किसी भी योजना की जानकारी उसकी अपनी साइट पर जरुर होती है।( फाइल फोटो)
बहुत लुभावना होता है ऑफर
ठगी करने वाले पूरी होशियारी जरुर बरतते हैं, लेकिन उनके ऑफर बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। इससे आसानी से उन्हें पहचाना जा सकता है। जालसाज मेल लिखते समय भाषा की अशुद्धियां बहुत रते हैं, ऐसे मैसेज खोलन के पहले उसकी स्पेलिंग जरुर चेक करें।( फाइल फोटो)