- Home
- Technology
- Tech News
- फेसबुक पर आवाज के साथ रिकॉर्ड हो सकती है वीडियो कॉल, इस तरह कोई भी कैद कर सकता है आपके पर्सनल मोमेंट्स
फेसबुक पर आवाज के साथ रिकॉर्ड हो सकती है वीडियो कॉल, इस तरह कोई भी कैद कर सकता है आपके पर्सनल मोमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
आज के समय में फेसबुक पर ज्यादातर लोगों की प्रोफ़ाइल मौजूद है। पहले लोग इसपर अपनी तस्वीरें और मन की बातें लिखकर शेयर करते थे। लेकिन इसके बाद फेसबुक ने मैसेंजर लांच किया।
मैसेंजर के जरिये आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते। हैं इसपर आपके फेसबुक फ्रेंड्स मौजूद हैं। साथ ही आप उनलोगों से चैट कर सकते हैं जो मैसेंजर पर हैं और आपने उनकी चैट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की है।
आपको बता दें कि मैसेंजर ऑडियो और वीडियो कॉल करने करने की भी सुविधा है। कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक मैसेंजर पर इन कॉल्स को रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं है। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल सेफ समझ करते हैं।
लेकिन कुछ थर्ड पार्टी ऐप हैं, जो मैसेंजर के वीडियो कॉल्स को रिकॉर्ड करते हैं। ऐसे में आपके प्राइवेट मोमेंट्स भी रिकॉर्ड किये जा सकते हैं। ऐसे में वीडियो कॉल के दौरान आपको सावधान रहने की जरुरत है।
मैसेंजर पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए प्ले स्टोर से DU Recorder एप डाउनलोड करें। इसके बाद फोन पर एक पॉप अप आइकन दिखेगा।
जब भी आपको किसी के साथ हो रही वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना हो, आप इस पॉप अप आइकन पर क्लिक कर इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें आवाज भी रिकॉर्ड हो जाती है।
ये ऐप स्क्रीनरिकॉर्डर की ही तरह काम करता है। लेकिन दोनों में अंतर ये है कि स्क्रीनरिकॉर्डर में आवाज कैद नहीं होती है जबकि इस एप के जरिये की गई रिकॉर्डिंग में आवाज भी कैद की जा सकती है।
प्ले स्टोर पर DU Recorder ऐप के अलावा भी AZ Screen Recorder के जरिये भी वीडियो कॉल्स रिकॉर्ड किये जा सकते हैं। इस ऐप को भी डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर बने आइकन पर क्लिक कर वीडियो रिकॉर्ड करना है।