- Home
- Technology
- Tech News
- कहीं किसी और के नाम का सिमकार्ड तो नहीं कर रहे हैं यूज? इस Trick से घर बैठे आसानी से करें पता
कहीं किसी और के नाम का सिमकार्ड तो नहीं कर रहे हैं यूज? इस Trick से घर बैठे आसानी से करें पता
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आप भी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होने चाहिए कि उसमें लगा सिमकार्ड किसके नाम पर है? कई बार जिस नंबर को आप सालों से यूज कर रहे होते हैं, वो आपके नाम से रजिस्टर नहीं होता है।
कई बार आपका सिम किसी अन्य इंसान के नाम से रजिस्टरड होता है। ऐसे में अगर कोई और आपके नंबर का मिसयूज करे तो आप फंस सकते हैं। इसलिए बेहद जरुरी है कि इस्तेमाल किया जा रहा सिमकार्ड आपके नाम पर है या नहीं इसका आपको पता रहे।
सिम कार्ड के नाम की जानकारी के लिए आपको कोई बहुत मुश्किल काम नहीं करना है। बेहद आसान ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं कि सिमकार्ड आखिर किसके नाम का है। आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं है।
जिस कंपनी का सिमकार्ड आप यूज कर रहे हैं, सिर्फ उसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लें। आज के समय में एयरटेल, जियो, वीआई के ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें। हालांकि, बीएसएनएल यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलेगी।
जब प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसे खोलकर मांगी गई पर्मिशन्स दे दें। आपको सारी परमिशन अलाउ करनी होगी। तब जाकर आपको ऐप सही जानकारी दे पाएगा।
अब ऐप में मोबाइल नंबर डालें। इसपर एक ओटीपी आएगा। उसे डालकर आप वेरिफाई करें। अब इस ऐप पर ऊपर की तरफ वो नाम दिखेगा जिसके नाम से सिमकार्ड ख़रीदा गया है। लीजिये चल गया ना बेहद आसानी से पता कि सिम किसके नाम से रजिस्टर किया गया है।