Twitter पर भड़काऊ पोस्ट करना अब पड़ेगा महंगा, जल्द आने वाला है नया फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है, कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स का इस्तेमाल किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय को ट्रोल करने या परेशान करने के लिए किया जा रहा है। कई बार ये ट्वीट्स इतने भड़काऊ होते है, कि इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर के मुताबिक 'एक्ट्रेस ने बार-बार नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है।'
इन सब से दूर रहने के लिए ट्विटर अब एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिसके जरिए कोई भी यूजर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट शेयर नहीं कर पाएगा। ट्विटर इस पर पूरी तरह निगरानी रखने की तैयारी में है।
इस फीचर की टेस्टिंग पिछले एक साल पहले की जा रही है और कुछ समय बाद ये यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर के जरिए ट्विटर अब किसी भी आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने की परमीशन नहीं देगा। ऐसा करने से पहले आपको एक चेतावनी दी जाएगी। लोगों को उनके ट्वीट एडिट या डिलीट करने का मौका मिलेगा। अगर फिर भी वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
ये फीचर iOS और Android डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है, जिनके अकाउंट में इंग्लिश-लैंग्वेज सेटिंग इनेबल हैं।
ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा कि वे आपत्तिजनक, गलत भाषा का सटीक रूप से पता लगाने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी में सुधार कर रहे हैं। हालांकि, अगर दो लोग एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, इंटरएक्टिव हैं और बेहतर समझ रखते हैं, तो ट्विटर शायद उन्हें अलर्ट नहीं भेजेगा।