- Home
- Technology
- Tech News
- Uber की नई पहल, वैक्सीन लगवाने के लिए मिलेगी फ्री राइड, जानें कैसे कर सकते हैं यूज
Uber की नई पहल, वैक्सीन लगवाने के लिए मिलेगी फ्री राइड, जानें कैसे कर सकते हैं यूज
- FB
- TW
- Linkdin
Uber ने कहा कि कंपनी का ये फैसला दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए लिया गया है। Uber की तरफ से 1.5 करोड़ रुपए की फ्री राइड का पैकेज कंपनी की तरफ से हाल ही में ऐलान किए गए सपोर्ट का हिस्सा है। कंपनी ने हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली अफेयर, राज्य सरकार और लोकल एनजीओ के लिए मदद का ऐलान किया था।
Uber ने दिल्ली समेत 34 शहरों में 10 करोड़ रुपए की फ्री राइड देने का ऐलान किया है। ये फ्री राइड उन लोगों को दी जा सकती है, जो वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं। फ्री राइड को लेकर अपने पास के वैक्सीनेशन सेंट जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फ्री राइड आसान प्रोमो कोड्स के जरिए हासिल किए जा सकते हैं।
Uber ऐप के टॉप लेफ्ट में जाकर Wallet सेलेक्ट करना है। इसके बाद Add promo code का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। बॉटम में 10MV21V ऐड करना है। ये वैक्सीनेशन प्रोमोशन कोड दिल्ली एनसीआर के सभी Uber यूजर्स के ऐप में दिखेगा।
प्रोमो कोड को ऐप में ऐड करने के बाद पास के वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। वैक्सीनेशन सेंटर प्राइवेट या सरकारी हो सकते हैं। प्रोमो कोड रिटर्न ट्रिप के लिए भी लागू होगा।
कोड डालने के बाद होम स्क्रीन से नॉर्मली राइड बुक कर लें, जहां ड्रॉप और पिक अप है। यानी की आने और जाने दोनों का ही प्रमोशन कोड काम करेगा।
Uber के मुताबिक, हर राइड की वैल्यू 150 रुपए की है और हर राइडर को मैक्सिमम दो फ्री राइड्स मिल सकती हैं। यानी कि वैक्सीन सेंटर जाने और वहां से आने की ट्रिप फ्री मिलेगी। कॉन्फर्मेशन के बाद फाइनल फेयर स्क्रीन पर दिखेगी, जिसमें डिस्काउंट भी शामिल होगा।
वैक्सीनेशन के लिए फ्री राइड देने के मौके पर Uber के इंडिया और साउथ एशिया प्रेसिडेंड प्रभजीत सिंह के हवाले से कहा जा रहा है कि 'सभी सिटिजन को वैक्सीनेट करने के इस मिशन में हम दिल्ली सरकार की मदद करने को लेकर उत्साहित हैं। हम MoveWhatMatters के हतह लगातार वैक्सीनेश ड्राइव को सपोर्ट करेंगे।'