- Home
- Technology
- Tech News
- 1 ही मोबाइल में चलाएं 2 अलग-अलग नंबर का WhatsApp, दो मोबाइल रखने की नहीं पड़ेगी जरुरत
1 ही मोबाइल में चलाएं 2 अलग-अलग नंबर का WhatsApp, दो मोबाइल रखने की नहीं पड़ेगी जरुरत
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ लोग अब पर्सनल के साथ ही साथ बिजनेस पर्पस के लिए भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से उन्हें अपने साथ दो फोन रखना पड़ जाता है। लोगों को दो मोबाइल रखने की वजह से काफी परेशानी होती है।
ऐसे में कई लोग लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब कुछ ऐसा होगा कि लोग एक ही मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट चला पाएंगे। इसी समस्या को सॉल्व करने के लिए अब लगभग हर मोबाइल कंपनी ने अपने फोन में पैरेलल ऐप की सुविधा दे दी है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये पैरेलल ऐप क्या है? कई समर्टफोन कंपनियों ने सेटिंग में ऐसे फीचर्स दिए हैं जिसके जरिये आप एक मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल में ये फीचर यूज करना चाहते हैं तो जान लें कि आपके फोन में इसकी सेटिंग किस नाम से मौजूद है।
सैमसंग ने इस फीचर को ड्यूल मैसेंजर के नाम से लॉन्च किया है। वहीं वनप्लस पर आपको ये पैरेलल ऐप, रियलमी और ओपो पर क्लोन ऐप तो शाओमी पर ये ड्यूल ऐप के नाम से आपको मिल जाएगा।
अगर आपको इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। आसानी से इस फीचर को ढूंढने के लिए सर्च बार पर ये नाम लिखें और आपको तुरंत ये मिल जाएगा। इसके बाद इसमें बने WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करें।
अब आपको फोन में WhatsApp का सेकंड कॉपी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसे इंस्टाल करें और इसका क्लोन तैयार कर लें। अब आप दूसरे नंबर से इसपर लॉग इन करें और आसानी से दूसरे नंबर से WhatsApp चलाएं।