- Home
- Technology
- Tech News
- गलती से पानी में गिर गया आपका महंगा फोन? उठाने के बाद भूल से भी ना करें ये गलतियां
गलती से पानी में गिर गया आपका महंगा फोन? उठाने के बाद भूल से भी ना करें ये गलतियां
- FB
- TW
- Linkdin
एक्सीडेंट तो कभी भी किसी के साथ भी कहीं भी हो जाता है। लोग अपने मोबाइल फोन को लेकर काफी प्रोटेक्टिव होते हैं। उसमें बैक कवर के साथ स्क्रीन गार्ड भी लगवाते हैं। कई फोन तो वाटर रजिस्टेंस के साथ आते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार फोन खराब हो जाते हैं।
आज के समय में कई लोग मोबाइल को बाथरूम में साथ ले जाते हैं। ऐसे में कई बार गलती से फोन पानी में भी गिर जाता है। अब मंहगे फोन के पानी में गिरने से किसी की भी खुशियों पर ग्रहण तो लग ही जाएगा।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। अगर आपका फोन पानी में गिर गया है तो उसे कभी भी उठाते ही स्विच ऑन करने की कोशिश ना करें। कई लोग फोन ठीक है या नहीं, इसे चेक करने के लिए मोबाइल ऑन करके देखते हैं। ये गलत है।
इसके अलावा फोन को हेयर ड्रायर से कभी ना सुखाएं। ऐसी गलती कई लोग करते हैं। ड्रायर के गर्म हवा से फोन के हार्डवेयर पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही ड्रायर के हवा के फ़ोर्स से हो सकता है पानी और अंदर तक चला जाए। इसलिए ऐसा भी बिलकुल ना करें।
अब बताते हैं आपको क्या करना चाहिए। सबसे पहले तो फोन को पानी से निकालते ही सिम कार्ड निकाल लें। अगर फोन में माइक्रो चिप है तो उसे भी अलग कर दें। फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो इसे भी निकाल दें।
अगर फोन में इनबिल्ट बैटरी है तो इसे दुकान पर ले जाकर निकलवा लें। दरअसल, फोन की बैटरी रिमूव कर देने से उसके खराब होने के चान्सेस बहुत कम हो जाते हैं। आप चाहें तो यूट्यूब से भी इनबिल्ट बैटरी निकाल सकते हैं।
अब फोन को आप चावल के बीच में 24 घंटे के लिए रख दें। ये काफी पॉप्युलर ट्रिक है। इसके जरिये फोन की सारी नमी चावल सोख लेती है। 24 घंटे बाद फोन को निकालें और उसे ऑन करके देखें। अगर फोन ऑन नहीं होता तो उसे रिपेयर के लिए ले जाएं।