- Home
- Technology
- Tech News
- 3 रुपए से भी कम में 1GB डेटा और Hotstar दे रही ये टेलीकॉम कंपनी, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
3 रुपए से भी कम में 1GB डेटा और Hotstar दे रही ये टेलीकॉम कंपनी, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
- FB
- TW
- Linkdin
डेटा का ज्यादा उपयोग करने वालों के लिए VI 801 रुपए का डेटा प्लान लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 GB डेटा के लिए महज 2.67 रुपए ही देने होते हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से वीकेंड-डेटा रॉल ओवर और Binge all Night ऑफर भी मिलता है।
VI के 801 रुपए वाले प्लान को अगर डीटेल में समझें तो इसमें ग्राकों को डेली यूज के लिए 3 GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होती है। इस रिचार्ज में कस्टमर्स को टोटल 252GB डेटा दिया जाता है। वहीं, कंपनी इस रिचार्ज पर 48 GB का बोनस डेटा भी देती है।
Vodafone Idea के 801 रुपए वाले प्लान में अगर डेटा और बोनस को जोड़ा जाए तो इसका कुल डेटा 300GB होगा, जो कि कंपनी महज 801 रुपए में देती है।
अब अगर इस डेटा की सुविधा की बात की जाए तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही इसमें 100 SMS और कई अन्य ऑफर्स भी दिए जाते हैं।
801 रुपए के इस प्लान पर कंपनी की ओर से दो और ऑफर्स भी दिए जाते हैं। इसमें वीकेंड-डेटा रोल ओवर और Binge all Night जैसी सुविधा दी जाती है। बता दें कि वीकेंड-डेटा रोल ओवर में ग्राहक अपने डेली डेटा में से बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर कर सकता है।
वहीं, Binge all Night ऑफर की बात की जाए तो इसमें कस्टमर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकता है।
इसके साथ ही कंपनी की ओर से इस रिचार्ज के साथ Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा VI Movies & Tv का भी ग्राहक लाभ उठा सकता है।