- Home
- Technology
- Tech News
- अब बिना बफरिंग के 1 मिनट में Download हो जाएगी पूरी फिल्म, VI दे रहा ये खास ऑफर
अब बिना बफरिंग के 1 मिनट में Download हो जाएगी पूरी फिल्म, VI दे रहा ये खास ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देने के लिए एक बार फिर वोडाफोन आइडिया यानी Vi लेकर आया है धांसू प्लान। इसमें यूजर्स की हाई स्पीड डेटा की चाह को पूरी करते हुए कंपनी 350Mbps की स्पीड दे रही है।
लॉकडाउन के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर जिस तरह से बढ़ा है उन लोगों के लिए ये प्लान बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही उन लोगों के लिए जो मोबाइल पर हर समय कुछ न कुछ डाउनलोड करते रहते हैं।
इसके 200Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 6000 रुपये है, जिसमें आपको पूरे साल के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ कंपनीए क महीने के लिए इंटरनेट मुफ्त भी दे रही है। यानी 13 महीने के लिए आपको सिर्फ 6 हजार रुपये देने होंगे।
इसके अलावा 200Mbps का 30 दिन का प्लान 1205 रुपये में, 95 दिन का प्लान 3616 रुपये, 200 दिन का प्लान 7230 रुपये में और 420 दिन का प्लान 14,460 रुपये में मिलता है।
अगर आप 300Mbps स्पीड के प्लान को खरीदना चाहते हैं, तो 30 दिन का प्लान 2006 रुपये में, 95 दिन का प्लान 6018 रुपये, 200 दिन का प्लान 12,036 रुपये में और 420 दिन का प्लान 24,072 रुपये में मिलता है।
Vi का ये ऑफर जियो फाइबर और एयरटेल को टक्कर दे रहा है। ये प्लान यूजर्स को बेहद आकर्षक लग रहा है। इसमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी यूजर्स को मिलते हैं।