- Home
- Technology
- Tech News
- Vi लेकर आया अब तक का सबसे सस्ता इंटरनेट पैक, 2 रु 8 पैसे देखते ही जियो-एयरटेल के भी फूल गए हाथ-पैर
Vi लेकर आया अब तक का सबसे सस्ता इंटरनेट पैक, 2 रु 8 पैसे देखते ही जियो-एयरटेल के भी फूल गए हाथ-पैर
- FB
- TW
- Linkdin
जियो को टक्कर देने के लिए एक बार फिर वोडाफोन आइडिया यानी Vi लेकर आया है धांसू प्रीपेड प्लान। इसमें यूजर्स को एक जीबी डाटा मात्र दो रुपए आठ पैसे में दिया जाएगा।
Vi का 699 का पैक आपको 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। अगर इसका हिसाब लगाया जाए तो 1 जीबी डेटा की कीमत दो रुपए आठ पैसे पड़ते हैं। कुछ लोगों को भले ही महंगा लगेगा लेकिन अभी टेलीकॉम वर्ल्ड में ये सबसे सस्ता ऑफर है। इसमें यूजर को 4 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता है।
अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो ये ऑफर आपके लिए परफेक्ट है। 4 जीबी डेटा के बाद लोगों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस फ्री। इस ऑफर को डबल डाटा के तहत यूजर्स को दिया जा रहा है। 84 दिन में यूजर्स को 336 डाटा दिया जाता है।
Vi का ये सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल से लेकर जियो तक के प्लान्स के सामने ये सस्ता है। वर्क फ्रॉम होम के लिए बिलकुल परफेक्ट इस प्लान को टक्कर देने के लिए जियो या एयरटेल के जो भी प्लान है, वो महंगे ही हैं।
एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत है 699 रुपए। इसमें 84 दिनों तक आपको हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। यानी एक जीबी के लिए आपको 4 रुपए 15 पैसे देने पड़ेंगे। साथ ही इसमें Vi से आधा यानी मात्र 2 जीबी डाटा मिलेगा।
Vi का ये ऑफर जियो और एयरटेल को टक्कर दे रहा है। अभी तक का ये सबसे सस्ता प्लान है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस ऑफर के साथ Vi Movies & TV ऐप का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को फ्री दिया जा रहा है।