अब WhatsApp से ही रिचार्ज हो जाएगा मोबाइल, इस कंपनी ने दी यूजर्स को सुविधा
टेक डेस्क: जबसे प्राइवेसी पॉलिसी का विवाद WhatsApp के साथ जुड़ा है, तब से WhatsApp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आ रही है। बीच में पॉलिसी विवाद की वजह से कई यूजर्स ने दूसरे ऐप पर स्विच कर दिया था। इस वजह से WhatsApp को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब अपने यूजर्स को वापस से जोड़ने के लिए कंपनी कई तरीके अपना रही है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) के साथ मिलकर अब WhatsApp ने रिचार्ज की सुविधा एप से ही कर दी है। यानी Vi यूजर्स अब WhatsApp से ही सीधे अपना फोन रिचार्ज कर पाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स अब सीधे WhatsApp पेमेंट के जरिये ही अपना नंबर रिचार्ज कर लेंगे। ये Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अभी तक यूजर्स को अपने फोन को रिचार्ज करने के लिए दूसरे एप का सहारा लेना पड़ता था।
Vi ने घोषणा करते हुए कहा कि अब उनके यूजर्स सीधे WhatsApp पेमेंट के जरिये ही अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी दूसरे ऐप पर जाने की जरुरत नहीं है।
आप प्रीपेड के साथ ही साथ पोस्टपेड नंबर भी WhatsApp पेमेंट के जरिये रिचार्ज कर सकते हैं। WhatsApp यूजर्स को ये सुविधा देने वाली Vi पहली कंपनी बन गई है। किसी दूसरे कंपनी ने अभी तक ये सुविधा नहीं दी थी।
ये तरीका काफी आसान है। इसके लिए प्रीपेड यूजर्स को मात्र दो स्टेप का प्रोसेस पूरा करना है। शुरुआत में WhatsApp पेमेंट को लेकर भी विवाद हुआ था। लेकिन इसके बाद अब लोग धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स की सुविधा के लिए पिछले साल VIC नाम से चैटबॉक्स की शुरुआत की गई थी। ऐसा करने वाली Vi पहली कंपनी थी। इस वक्त भारत में Vi तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जिसके सिम का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं।