- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp डिलीट करने के बाद भी 90 दिनों तक खतरा, कभी भी लीक की जा सकती है आपकी चैट
WhatsApp डिलीट करने के बाद भी 90 दिनों तक खतरा, कभी भी लीक की जा सकती है आपकी चैट
- FB
- TW
- Linkdin
जबसे WhatsApp के नए प्राइवेसी पॉलिसी का मुद्दा उठा है, तबसे कई लोग इस एप को छोड़ टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप पर स्विच कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए लोग सीधे अपने फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दे रहे हैं। जबकि ये सही तरीका नहीं है।
अगर आप अपनी निजता को बनाए रखने के लिए दूसरे एप पर स्विच कर रहे हैं, तो पहले अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करें। अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपकी जानकारी WhatsApp से लीक नहीं होगी।
एंड्रॉयड यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट करने के लिए मेन स्क्रीन में राइट साइड में दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट खोलें और वहां से डिलीट से डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें।
इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा और फिर आपको डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा। आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा। इसमें आप वजह बताएं और आगे प्रोसीड करें।
लीजिये आपका अकाउंट अब डिलीट हो चुका है। एक बार अकाउंट डिलीट हो जाए, उसके बाद WhatsApp के पास आपका डाटा 90 दिनों तक रह पाएगा। एंड्रॉयड की ही तरह आप iOS से भी अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
इसमें भी आपको सेटिंग्स में जाकर अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। हालांकि, आपकी जानकारी 90 दिन तक WhatsApp के सर्वर पर रहेगी, ताकि इमरजेंसी में बैकअप लिया जा सके।
बता दें कि जबसे प्राइवेसी पॉलिसी का बवाल उठा है, तबसे कई यूजर्स ने WhatsApp से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। लोगों को चिंता है कि उनकी निजी बातें अब WhatsApp पढ़ पाएगा। हालांकि WhatsApp ने इसका खंडन करते हुए इसे मात्र अफवाह बताया है।