- Home
- Technology
- Tech News
- Xiaomi ने घटाए Mi 10T Pro के दाम, जानें कितनी है 5000mAh वाले इस फोन की कीमत और फीचर्स
Xiaomi ने घटाए Mi 10T Pro के दाम, जानें कितनी है 5000mAh वाले इस फोन की कीमत और फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
मिल रही 1500 रुपए तक की छूट
अगर आप Mi 10T Pro स्मार्टफोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको इसमें 1500 रुपए तक की छूट मिलेगी है। इसके अलावा इसके साथ ही 13,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाता है। वहीं, अगर आप इसे EMI पर खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस फोन को 1789 रुपए की नो कोस्ट EMI ऑप्शन के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, अगर इसके कलर की बात की जाए तो ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है। ये कॉस्मिक ब्लू और लूनार सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है।
क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस?
अगर Mi 10T Pro के स्पेशिफिकेशन्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,440 पिक्सल है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है।
वहीं, अगर इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Mi 10T Pro में ट्रिपल रियर और प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।
इसके साथ ही इसका सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 5MP का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कितनी है इसकी बैटरी
वहीं, अगर इसके बैटरी बैकअप पर नजर डालें तो Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये 5G सपोर्टेड है।
सैमसंग से है इसकी टक्कर
मार्केट में Mi 10T Pro का मुकाबला Samsung Galaxy S10 Lite से होगा। सैमसंग के इस फोन में भी परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है। ये स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें भी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका फ्रंट कैमरा 32MP का दिया गया है और इसकी कीमत 42,999 रुपए है।