- Home
- Technology
- Tech News
- 2020 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किये ये स्मार्टफोन्स, कीमत या फीचर जानें किसे दी ज्यादा वैल्यू
2020 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किये ये स्मार्टफोन्स, कीमत या फीचर जानें किसे दी ज्यादा वैल्यू
- FB
- TW
- Linkdin
वनप्लस नॉर्ड
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला फोन है। इस फोन को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 6GB + 64GB (Rs 24,999), 8GB + 128GB (27,999 रुपये) और 12GB + 256GB (29,999 रुपये) में आता है। फोन में 2400x1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन का 6.44-इंच डिस्प्ले है। हैंडसेट में 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड-कैमरा आता है।
Apple iPhone 12
79,000 रुपए से ज्यादा में आने वाला iPhone 12 भारत में Google पर दूसरा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला फोन है। यह भी 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी मॉडल में आता है। A14 बायोनिक चिप से लैस, iPhone 12 Apple का सबसे अधिक बिकने वाला फोन बन गया।
Realme 7 प्रो
यह एक और बेहतरीन मिड रेंज फोन है। 20,000 रुपए से कम कीमत वाला रियलमी 7 प्रो एक बजट फ्रेंडली फोन है। यह फोन 6.4 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर, 6 जीबी रैम है।
रेडमी नोट 8 प्रो
यह भी Realme 7 Pro की तरह एक मिड रेंज फोन है। यह भी महंगे फोन की तरह ही फीचर्स देता है। इसमें 64 MP का रियर कैमरा, 20 MP का फ्रंट कैमरा, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक का कैमरा आदि शामिल हैं।
रेडमी नोट 8
यह Redmi Note 8 Pro का सबसे छोटा वर्जन है और इसकी कीमत लगभग 11,000 रुपए है। बजट में फोन खरीदारों के लिए, यह एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसमें 48 एमपी कैमरा, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.3 इंच डिस्प्ले और 4000 एमएएच बैटरी आती है।
ओप्पो एफ 17 प्रो
21,490 रुपए में बिक रहा ओप्पो एफ 17 प्रो स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फोन 6.4 इंच का एफएचडी (2400x1080p रिज़ॉल्यूशन) के साथ आता है। यह मीडियाटेक हेलियो P95 प्रोसेसर से ऑपरेट होता है। 4000mAh की बैटरी के साथ, ओप्पो F17 प्रो में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मेन सेंसर शामिल है।
रेडमी नोट 9 प्रो
12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध रेडमी नोट 9 प्रो फोन यूजर्स को बेहद पसंद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी SoC से ऑपरेट होता है और इसमें 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी आती है। इसमें 6.67 इंच का FHD + डिस्प्ले और 48MP मेन सेंसर क्वाड-कैमरा सेटअप है।
वीवो V20
वीवो का वी 20 फोन भी इस लिस्ट में शामिल है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जैज और मूनलाइट सोनाटा के साथ आता है। वीवो वी 20 हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर से चलता है। 6.44-इंच FHD + डिस्प्ले पेश करते हुए, डिवाइस में 44MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Realme 6 प्रो
मार्केट में 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आने वाला Realme 6 Pro स्मार्टफोन भी काफी सर्च किया गया है। इस फोन में 6.6-इंच की FHD + डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट आता है। हैंडसेट में 4300 एमएएच बैटरी है। इसमें 64MP + 8M + 12MP + 2MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है।
Realme 7
14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध Realme 7 काफी पॉपुलर फोन है। इसमें 6.5-इंच FHD + डिस्प्ले है। इसमें पीछे की तरफ 64MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड-कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।