अब वीडियो देखते-देखते भी कर सकेंगे शॉपिंग, Youtube ला रहा है ये खास फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
शॉपिंग करना वो भी वीडियो देखते-देखते ये बात सनने में ही बड़ी दिलचस्प लग रही है। इसे ही लेकर यूट्यूब काम कर रहा है और जल्द ही यूजर्स को ये फीचर मिलने वाले है।
इस नए फीचर में YouTube वीडियो में ही नीचे की ओर लेफ्ट तरफ एक शॉपिंग बैग दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स उससे रिलेटेड प्रोडक्ट देख सकेंगे और वहीं से उन्हें इसे खरीद भी सकते हैं।
यह जानकारी गूगल ने ही शेयर की है। गूगल सपोर्ट पेज पर यूट्यूब ने बताया कि यह फीचर दर्शकों को वीडियो में दिखने वाला संबंधित सामान खरीदने का फीचर उपलब्ध कराएगा।
इसे लेकर एंड्रायड, वेब और iOS यूजर पर टेस्टिंग की जा रही है। अमेरिका में कुछ लोग इसका यूज कर रहे हैं। अगर ये फीचर सफल रहा, तो यूट्यूब ये बटन जल्द ही अपने पेज पर लेकर आएगा।
फिलहाल यूट्यूब पर दिखने वाले प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अलग से ईकॉमर्स साइट पर जाकर सर्च करना होता था और फिर वीडियो में दिखाए गए प्रोडक्ट से उसको मैच करना होता था। लेकिन यूट्यूब में शॉपिंग बटन एड होने से यूजर्स का टाइम तो बचेगा ही, साथ ही सही प्रोडक्ट भी आपको मिल जाएगा।
यूट्यूब अपने इस फीचर्स को बड़े स्तर पर लगाने की तैयार कर रहा है, क्योंकि इससे यूजर्स के एक्सीपीरिंयस के साथ ही उनकी संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है।