- Home
- Technology
- Tech News
- रात के अंधेरे में भी दिन जैसी PHOTO निकालेगा ये फोन, 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
रात के अंधेरे में भी दिन जैसी PHOTO निकालेगा ये फोन, 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
टेक डेस्क: मोबाइल की दुनिया में आज एक से बढ़कर एक फोन आ चुके हैं। हर मोबाइल कंपनी ऐसे फीचर्स देना चाहते हैं, जिससे उनके ब्रांड को ही लोग प्रियोरिटी दें। इसी कड़ी में अब ZTE Axon 30 Pro 5G मोबाइल सामने आया है। अभी इस फोन का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसमें इसके आकर्षक फीचर्स की झलक दिखाई गई है। इस टीजर को ZTE कंज्यूमर एक्सपीरिएंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर Lu Qianhao ने शेयर किया है। इसमें सबसे ख़ास बात जो लोगों को अट्रैक्ट कर रही है, वो है इसका 200 मेगापिक्सल का कैमरा। इससे अंधेरे में भी ऐसी तस्वीर खींची जा सकेगी, जो देखने में दिन के उजाले सी लगेगी। आइये बताते हैं इसके अन्य फीचर्स...
- FB
- TW
- Linkdin
ZTE Axon 30 Pro जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा बताया जा रहा है। इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे रात के अंधेरे में एक दम क्लियर तस्वीर ली जा सकेगी।
फोन का टीजर वीबो पर देखा गया। इसमें फोन के साथ एक अनयुजुअल बार डिजाइन देखने को मिल रहा है। इसे स्मार्टकैमरे के लिए दिया गया स्पेस बताया जा रहा है।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही टीजर के साथ जानकारी दी गई है कि इसका डिस्प्ले 6.9 इंच का होगा।
सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले इस फोन में 4700 mah + बैटरी दी गई है। इससे झट से इसे चार्ज किया जा सकेगा। ये फोन 5G सपोर्ट करेगा।
बताया जा रहा है कि इस फोन का रेजोल्यूशन 1080 या 1440 पिक्सल हो सकता है। साथ ही ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जो सेकंड जेनेरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा।
अभी तक इसके रिलीज की डेट सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही मार्केट में उतरे जाने की चर्चा है। कैमरा प्रेमी इस फोन का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। अभी तक इसमें मौजूद क्वालिटीज सैमसंग के Galaxy S21 Ultra में ही मौजूद हैं।
फोन की कीमत का भी खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आम लोगों के बजट में ये फोन आ जाएगा।