इजरायल की स्ट्राइक में तबाह हुआ पूरा घर, ऐसे बची 6 साल के बच्ची की जान
- FB
- TW
- Linkdin
दो देशों के बीच जंग जारी
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चरम पर है। इजरायली विमानों ने गाजा (Gaza) सिटी पर सोमवार सुबह एक बार फिर बमबारी की है। बताया जा रहा है, कि इस एयर स्ट्राइक में 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
लोगों के घरों पर हुआ हमला
गाजा शहर पर रविवार तड़के इजरायली लड़ाकू विमानों (Israeli strike) ने फिलिस्तीनी परिवारों के घर को निशाना बनाया और कई परिवारों के घर तबाह कर दिए।
6 साल की बच्ची को किया रेस्क्यू
इजरायल ने एशकुंटाना परिवार के घर पर भी हमला किया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने 7 घंटे तक मलबे में दबी हुई 6 साल की बच्ची सूजी को तो बचा लिया, लेकिन उसके सिर मां का साया उठ गया और 4 भाई-बहन भी इसमें मारे गए।
पिता को देख मिली तसल्ली
जब बच्ची को पता चला कि उसके घर में सभी लोगों की मौत हो गई है, तो वह पूरी तरह से टूट गई। लेकिन इस बीच अपने पिता रियाद एशकुंटाना को देख बच्ची को तसल्ली मिली। पिता ने भी बेटी को सही सलामत देख उसके हाथ को चूमा।
रियाद ने सुनाई आपबीती
रियाद एशकुंटाना ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनका परिवार सुरक्षित है क्योंकि उसी इमारत में डॉक्टर रह रहे थे और उन्होंने बच्चों को एक सुरक्षित कमरे में रखा था। लेकिन अचानक एक रॉकेट ने चंद मिनटों में पूरी बिल्डिंग को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि "मैंने अपने बेटे ज़ैन को पुकारते हुए सुना: 'डैडी, डैडी'। उसकी आवाज ठीक थी, लेकिन मैं उसे देखने के लिए मुड़ नहीं सका क्योंकि मैं फंस गया था।"
इजराइल ने दागे 2800 रॉकेट
इजराइल का कहना है कि वह उग्रवादी इस्लामी हमास आंदोलन पर हमला कर रहा है जो घनी आबादी वाले गाजा पट्टी को नियंत्रित करता है और उसने इस्लामिक जिहाद और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ इजरायल के शहरों की ओर से 2,800 रॉकेट दागे हैं। उन रॉकेट बैराजों ने इजराइल में दो बच्चों सहित 10 लोगों की जान ले ली है।
अब तक हो चुकी है 197 लोग की मौत
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच स्थिति बिगड़ती जा रही है। इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में 42 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। वहीं, गाजा के अधिकारियों का दावा है कि शहर में अब तक 197 लोग मारे जा चुके हैं।